लड़ैया टांड में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला पर जानलेवा हमला
गंभीर रूप से जख्मी महिला का मुंगेर में किया जा रहा है इलाज
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित लड़ैया टांड थाना क्षेत्र के लड़ैया टांड गांव में एक 35 वर्षीय महिला को छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ा . अपराधियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने वाली महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया. जख्मी महिला का सदर अस्पताल मुंगेर में उचित इलाज किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल मुंगेर में इलाजरत महिला का पति मनोज यादव ने बताया कि लड़ैया टांड गांव निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र राजेश यादव ने घास गढ़ रही मेरी पत्नी 35 वर्ष की रीना देवी के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ किया . पत्नी के चीखने चिल्लाने के बाद सपरिवार हम लोग वहां पहुंचे और इस हरकत का विरोध किया . इसी दौरान लड़ैया टांड गांव निवासी विश्वनाथ यादव का पुत्र मुन्ना यादव, विपुल यादव , कालीचरण यादव का पुत्र अजय कुमार सहित उसके सहयोगियों ने मेरे पूरे परिवार और 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीड़ित मनोज यादव ने अविलंब दोषी व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की . वही इस संबंध में पूछे जाने पर लड़ैया टांड थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि पीड़ित महिला और घायल उनके स्वजन सदर अस्पताल मुंगेर में इलाजरत है .आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.