शहीद दारोगा भवेश की याद में धरहरा में स्मृति दिवस का आयोजन
मुंगेर डी आई जी राकेश कुमार व बेगूसराय डी आई जी आशीष भारती धरहरा पहुंचकर शहीद को दी श्रद्धांजलि
लालमोहन महाराज, मुंगेर
30 जनवरी 2016 को नक्सली हमले में शहीद हुए धरहरा के जांबाज़ सब इंस्पेक्टर भवेश की याद में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुंगेर डी आई जी राकेश कुमार व बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती , मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों , पुलिस बलों व बुद्धिजीवियों ने शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि भवेश की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. शहीद भवेश ने नक्सलियों के विरुद्ध लखीसराय और मुंगेर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में मुंगेर की तरफ से लखीसराय जिले के पीडी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोल में पहुंचे थे . जहां नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में भवेश शहीद हो गए थे. भवेश एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी के अलावे एक अच्छे इंसान भी थे. आम जनों के साथ उनके कुशल व्यवहार की चर्चा आज भी होती है. पुलिस पदाधिकारियों ने भवेश की याद में बनाए गए पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारियों ने पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकें सहित अन्य जरूरी पुस्तकों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. बताते चलें कि शहीद भवेश 2009 बैच के दारोगा थे। शहीद भवेश कुमार बेगूसराय के चौकी गांव के रहने वाले थे और चार भाइयों में सबसे बड़े थे। इस अवसर पर शहीद की पत्नी मंजुला भारती ने भी नम आंखों से पति के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की .वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने मंजुला भारती से भी बातचीत कर अद्यतन स्थिति से अवगत हुए और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.