नोटिस बोर्ड

सी आर ए”क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन” के वार्षिक चुनाव संपन,कुमार गजेन्द्र फिर बने अध्यक्ष

राजू बोहरा//

देश की राजधानी दिल्ली आज हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में
चर्चित है, अब तो इसकी तुलना दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर पेरिस से की जाती है,
हिंदुस्तान की राजधानी होने के कारन दिल्ली वैसे भी हमेशा सुर्खियों में रहती
है। दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां हमारे महामहिम राष्ट्रपति  और प्रधानमंत्री जैसे
”वीवीआईपी” से लेकर सभी बड़े नेता,मंत्री, बड़े बड़े सरकारी
अधिकारी,उघोगपति तक रहते है,इसके अलावा देश के कोने कोने से
आया आम आदमी भी यहाँ रहता है, विदेशी लोगों को भी भारत की यह राजधानी बहुत
लुभाती है, इस लिए बड़ी संख्या में विदेशी सैलानियों का आगमन होता रहता है।

शहर की सुरक्षा ब्यवस्था को बनाये रखने में यहाँ का प्रसाशन हमेशा ही मुस्तेद
रहता है, क्योकि यहाँ घटनाक्रम भी बड़े तेजी से बदलते है जो बनती है अखबारों की
सुर्खिया, जिसमे अहम् चुनौतीपूर्ण भूमिका होती है क्राइम रिपोटर्स की जो शहर
के हर निवासी को  न सिर्फ छोटी-बड़े घटनाओं से अवगत बल्कि पुलिस प्रशासन की
मदद भी करते हैं, और शहरों के मुकाबले यहाँ के क्राइम रिपोर्टर्स को ज्यादा
मुस्तैद रहना पड़ता है।

दिल्ली की कमान इस समय ज्यादातर युवा क्राइम रिपोटर्सने संभाल राखी है, इसका
ताजा उदहारण है हाल ही में संपन हुए [सी आर ए] ”क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन 2012”
के वार्षिक चुनाव, जिसमें युवा क्राइम रिपोटर्स की टीम ने एक बार फिर जीत दर्ज
करके बाजी मारी, ”नेशनल दुनिया” के कुमार गजेन्द्र दूसरे साल एक बार फिर [सी
आर ए] के  अध्यक्ष बने, कुमार गजेन्द्र की विजेता टीम में वर्ष 2012 के [सी आर
ए] के अन्य विजेता टीम में ”द सन्डे इंडियन”के [सुजन उध्यक्ष] ”पी 7
न्यूज” के शंकर सुमन को [महासचिव] दैनिक जागरण के संतोष शर्मा कोअध्यक्ष
कोषध्यक्षअध्यक्ष ”एबीपी न्यूज” के मनोज वर्मा को [सयुक्त सचिव ] ”आवाम-ए-हिन्द”  के गुलजार और ”द एशियन एज”की हंसा वर्मा को [सी आर ए] का
कार्यकारी सदस्य चुना गया है,  सी आर ए ”क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन”के
वार्षिक चुनाव ने,2012 के चुनाव अधिकारी के तौर पर अहम् भूमिका निभाई ”नेशनल
दुनिया” के सतेन्द्र त्रिपाठी और ””एबीपी न्यूज” के प्रदीप श्रीवास्तव ने।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button