साहित्य सम्मेलन मे 6 नवम्बर को आयोजित होगा सम्मान समारोह

डा0 अमरनाथ सिन्हा, उषा किरण खान,कवि सत्यनारायण तथा
हारुन रशीद ‘अश्क’ को ‘बिहार गौरव सदभावना सम्मान’
साहित्य सम्मेलन मे 6 नवम्बर को आयोजित होगा सम्मान समारोह

पटना, 3 नवम्बर। प्रतिष्ठित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था, सांस्कृत्क सदभावना मंच, विविध क्षेत्रों मे विशिष्ट अवदान देने वाले 5 विद्वानों; तिलका मांझी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा अमरनाथ सिन्हा, वरिष्ठ कवि सत्य नारायण, वयोवृद्ध साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, कवि-शायर हारुन रशीद अश्क तथा प्रो0 शकील अहमद कासमी को ‘बिहार गौरव सांस्कृतिक सदभावना सम्मान’ से अलंकृत करेगी। मंच के स्थापना दिवस एवं इसके अध्यक्ष संस्कृति-पुरुष डा0 अनिल सुलभ के 51वें जन्म-दिवस ( पचास पूर्ति ) पर, आगामी 6 नवम्बर को, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन, कदमकुआं मे आयोजित एक भव्य समारोह मे यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।
यह सूचना एक प्रेस-विज्ञप्ति मे दोनों संस्थाओं के प्रधान सचिव क्रमशः बलभद्र कल्याण तथा योगेन्द्र प्रसाद मिश्र ने दी है। विज्ञप्ति मे बताया गया है कि संध्या साढे तीन बजे से आयोजित इस समारोह का उदघाटन त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो0 सिद्धेश्वर प्रसाद करेंगे। समारोह की अध्यक्षता करेंगे विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो0 अरुण कुमार। मुख्य अतिथि के रूप् मे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष चौधरी महबूब अलि कैसर उपस्थित रहेंगे। डा एस0 एन0 पी0 सिन्हा, पूर्व कुलपति पटना विश्व विद्यालय, न्याय मूर्ति राजेन्द्र प्रसाद, सदस्य, राज्य मानवाधिकार आयोग, बिहार तथा प्रसिद्ध विद्वान श्रीरंजन सूरिदेव सहित बड़ी संख्या मे विद्वत-जन, गण्य-मान्य नागरिक और दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित समारोह मे उपस्थित रहेंगे। स्वागताध्यक्ष होंगे आयोजन समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार नृपेन्द्र नाथ गुप्त।

( बलभद्र कल्याण ) ( योगेन्द्र प्रसाद मिश्र )
प्रधान सचिव, महासचिव,
सांस्कृतिक सद्भावना मंच संस्कृति-पुरुष डा0 अनिल सुलभ
स्वर्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here