अभिनेता राजेश पंडित के जन्मदिन पर लगा संगीत,साहित्य,राजनीति,कानून, बॉलीवुड व पत्रकारिता जगत की हस्तियों का जमावड़ा
वरिष्ठ संवाददाता @ नई दिल्ली, देश की राजधानी में कला नगरी मंडी हाउस के कला प्रांगण में 14 सितंबर को जन्मोत्सव राजेश पंडित की धूम रही जिसमें संगीत, कला, सिनेमा, साहित्य, विधि कानून, पत्रकारिता, राजनीति व फैशन सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने सम्मिलित होकर श्री राजेश पंडित जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूज्य पाद गोस्वामी 108 श्री इंदिरा बेटी जी पूज्य श्री जीजी जी के आशीर्वाद से उपस्थित समस्त जनमानस को देसी घी के हलवा पुरी का विशेष भोग वितरित किया गया साथ ही पूज्य श्री जीजी जी की परम शिष्या सेजल बहन जी ने भी राजेश पंडित जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शाल ओढाकर सम्मानित किया! इस मौके परश्री दीपक जौनिआ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, श्री माधवचंद्र जी राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू संघ उत्तराखंड, श्री संजय शर्मा जी जनरल सेक्रेटरी डालीवुड फिल्म एसोसिएशन, श्रीमान नंदन झा जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भारत रक्षा मंच, प्रधान कृष्णपाल खटाना एनडीएमसी, श्री जगदीश सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, व महंत निखिल पवार जी प्राचीन बडकेश्वर महादेव मंदिर रामलीला मैदान सहित सैकड़ो गणमान्य व्यक्तित्ववों की गरिमामय उपस्थिति रही! श्री राजेश पंडित जी ने अपने जन्म दिवस पर उपस्थित समस्त देव तुल्य जनमानस का हृदय तल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव सबके साथ खड़े हैं।