एनसीपी में प्रो.नवीन कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0
15

कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी के प्रति निष्ठा का दिया ईनाम

दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने वरिष्ठ नेता प्रोफेसर नवीन कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है साथ ही उन्हें पार्टी की वर्किंग कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया है।

मंगलवार को नवीन कुमार को इस पद पर नियुक्त करते हुए एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने लेटर जारी करते हुये आशा व्यक्त की, प्रो. नवीन पूरे जोश और समर्पण के साथ पार्टी में सक्रिय रूप से काम करेंगे और संगठन को मजबूत करने में पूरा योगदान देंगे.

बताते चलें कि इससे पहले राकांपा की बिहार इकाई के उपाध्यक्ष रह चुके नवीन कुमार को यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उ.प्र. में संगठन को मजबूत करने और विस्तार करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

उन पर भरोसा जताने के लिए राकांपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, नवीन कुमार ने कहा कि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here