धरहरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अवजीत ने कराया नामांकन
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड में अवजीत कुमार सिंह ने धरहरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत धरहरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया . निर्धारित समय अनुसार 11 30 बजे अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे अवजीत कुमार ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा भरा. नामांकन कराने के बाद बाहर निकले अवजीत को सैंकड़ों समर्थकों ने रंग अबीर व फूल माला पहनकर हार्दिक शुभकामनाएं दी . अवजीत कुमार ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराना, किसानों से पैक्स के द्वारा खरीदे गए धान व गेहूं का भुगतान ससमय कराने का प्रयास सहित किसानों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओं को मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने कहा कि विगत 15 सालों में धरहरा पैक्स की स्थिति अत्यंत दयनीय रहने के कारण व्यवस्था अव्यवस्थित हो गई . किसानों का अनाज रखने के लिए गोदाम का निर्माण भी नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि किसानों व आम ग्रामीणों को विकसित करने के लिए पैक्स अंतर्गत बहुत सारी योजनाएं हैं . दुर्भाग्य वश इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अगामी 3 दिसंबर को होने वाले मतदान में मतदाता बढ चढ़कर हिस्सा लेते हुए मतदान करें. इस अवसर पर सुरेश सिंह तोमर, धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह , शंकर सिंह उर्फ कैलू जी, बबलू झा ,मुन्ना मंडल, टिंकू दास, पिंकू तांती, रंजेश तांती, सुधीर मंडल ,विकास मंडल सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे.