इन्फोटेन

नए साल 2019 में मैंने भी कई महत्वपूर्ण नये संकल्प लिए है- संगीता कपूर

राजू बोहरा,नई दिल्ली,
www.tewaronline.com
नया साल यूं तो हर किसी के लिए खास होता है किन्तु ग्लैमर वल्र्ड के लोगो के लिए कुछ ज्यादा ही खास होता है क्योकि वो नए साल में सफलता प्राप्त के नए आसमान चुना चाहते है और अपने दर्शको का भरपूर मनोरंजन करना चाहते है.आइये जानते है ग्लैमर वर्ल्ड की जानीमानी एंकर और तेजी से उभरती एक्ट्रेस-मॉडल व सिंगर दिल्ली की संगीता कपूर से, इस नए साल में मैंने भी कई महत्वपूर्ण नये संकल्प लिए है लिए है जिन्हें में हर हाल में पूरा करके की कोशिश करुगी, में कई सामाजिक संस्थाओ से जुडी हूँ और उनके जरिये में छोटे गरीब बच्चो के लिए कार्य करना चाहती ताकी वो बच्चे भी और बच्चो की तरह जिन्दगी में आगे बढ सके, यह कहना है जानीमानी एंकर और तेजी से उभरती एक्ट्रेस-मॉडल व सिंगर संगीता कपूर का,इस बॉलीवुड सुन्दरी का नाम दर्शको के लिए किसी तरह के परिचय का मोहताज नहीं है, वह पिछले आठ वर्षो से स्टेज शोज की एंकरिंग कर रही है।  वह अब तक गोविंदा और धर्मेन्द्र जैसे अनेक बड़े कलाकारों के शोज की सफल एंकरिंग कर चुकी है और बतौर मॉडल भी संगीता कपूर ने कई नामचीन प्रोजेक्टों के लिए काम किया है, वह एक अच्छी सिंगर भी है और अब तक कई मंचो पर गा भी चुकी हैं। संगीता कपूर के फेवरेट फिल्म अभिनेता सलमान खान, शाहरुख़ खान और अभिताभ बचन है। आगामी योजनाओ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की एंकरिंग के साथ माडलिंग के साथ-साथ उन्हें एक्टिंग का भी बेहद शौक है इस लिए वह फिल्मो और टेलीविजन के सीरियलो में भी काम करना चाहती है, खास तौर से महिला सशक्तिकरण पर आधारित जो हो, वह कई एनजीओ से जुड़कर सोशल वर्क में भी नियमित सक्रीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button