प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा नोएडा के सैक्टर 11 धवलगिरी अपार्टमेंट में परम्परागत द्वितीय कुमाउनी बैठकी होली का शानदार आयोजन
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,नईदिल्ली ,
RNI NEWS, उत्तर प्रदेश नौएडा 16 मार्च 2024। रंगों के त्यौहार होली के में कुछ ही दिन शेष राह गए है और प्रवासी उत्तराखण्डियों के दिलों में एक बार फिर अपनी परम्परागत विभिन्न राग रागनियों पर आधारित होली की यादें हिलोरे लेने लग पड़ी हैं। समस्त उत्तराखण्ड का प्रवासी समाज जगह जगह पर हो रही, व्यवस्थित पारम्परिक उत्कृस्ट होलियारों के मधुर गायन और तबले और हुड़ुक की चमत्करित थापों से झंकृत हो रहा है। इसी श्रंखला में दिल्ली नौएडा और एन सी आर के प्रवासी उत्तराखण्डियों द्वारा दूसरा भव्य कुमाउनी बैठकी होली का आयोजन सैक्टर 11, धवलगिरी अपार्टमेंट के आर डब्ल्यू ए ऑफिस में किया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया
संगीत की दुनियाँ में अपना अलग स्थान बनाने वाले CMA रमेश उप्रेती ने मशहूर यू ट्यूबर किरन पंत के साथ मिलकर अपनी युवा होलियारों की टोली ‘ टीम पंख्यारु ‘ के अन्य सदस्यों – डॉक्टर दीपक दत्त, दीक्षा उप्रेती, नीतिका नेगी, गौरव बलूनी, अथर्व खण्डूरी, शिवम खुगसाल, संदीप जोशी – सभी गायन व भास्कर खुल्बै गिटार, प्रीतम सिंह नेगी ढोलक, तबले के साथ संगत कर के कार्यकृम का शानदार आग़ाज़ किया। किरन व CMA रमेश की युवा टीम पंख्यारु ने पारम्परिक कुमाउनी होलियों को अभिनव प्रयोगों से सजाकर, फ्यूज़न संगीत में ढालकर, पहाड़ी पारम्परिक वाद्य हुड़ुक को आधुनिकतम वाद्य यंत्र गिटार तथा ढोलक व तबले के अद्भुत संयोजन के साथ बहुत ही सफलता पूर्वक प्रस्तुति के साथ कार्यकृम में मौजूद सभी विशिष्ट प्रवासियों का दिल जीत लिया।
उनकी प्रमुछ होलियों में से विशेष पसंद की गई कुछ होलियां इस तरह रही : ‘सिद्धि को दाता विघ्न विनाशन’, ‘हाँ हाँ मोहन गिरधारी’ और ‘सैयां होली में लाना गुलाल’ को विशेष पसंद किया गया. विशिष्ट अतिथियों में चर्चित अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट, देश के प्रख्यात व प्रमुख प्रकाशक, इंडिया नेट बुक के निर्देशक व सैंकड़ों उत्कृष्ट पुस्तकों के रचयिता व अनन्य पुरस्कारों से सुशोभित डॉ संजीव कुमार, डॉ ओम प्रकाश प्रजापति, निर्देशक ट्रू मीडिया , दिनेश कांडपाल सीनियर एडिटर इंडिया टीवी , बीबीसी में कार्यरत उनकी श्रीमती जी, डॉक्टर ठुकराल (पंजाबी पहाड़ी) सांख्यिकी पुस्तकों के देश में अग्रणीय प्रकाशक, डॉक्टर भुवन चंद्र तिवारी भूतपूर्व शिक्षाविद, श्रीमती कुम्मु भटनागर जोशी जाग्रति लीला मेमोरियल फाउंडेशन की संस्थापिका, उद्योगपति व नॉएडा इंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन से समन्धित, प्रसिद्ध साहित्यकार व समाजसेवी चंद्रकांत रावत ‘स्वतंत्र ‘ सरिता भट्ट जोशी, समाज सेविका, उत्तराखंड रंगमंच की प्रसिद्ध अभिनेत्री सुनैना बिष्ट, प्रख्यात पत्रकार व ‘पर्वतीय न्यूज़’ के संस्थापक प्रदीप वेदवाल, राजू वोहरा, स्वतंत्र पत्रकार, राजू पांडेय प्रसिद्ध कवि, अंकिता जोशी, संगीत विशारद व अन्य गणमान्य अथितियों ने होली के मधुर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया.
कार्यकृम का शुभारम्भ the incredible pahadi के संस्थापक सुरेंदर सिंह रावत व लोकप्रिय कवि राजू पांडेय ने सभी अथितियों का रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया. टीम पंख्यारु की प्रस्तुति के बाद पिता पुत्र की बेमिसाल जोड़ी पेशे से कंपनी सेक्रेटरी प्रदीप चंद्र जोशी एवं हल्द्वानी से पधारे उनके पिता वरिष्ठ होलियार नंदा बल्लभ जोशी ने अपनी गायन प्रतिभा से समस्त जन समूह को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को अपनी गायकी से उच्चतम शिखर पर पहुँचाया आसूचना ब्यूरो के उच्च पदस्थ अधिकारी निधि जोशी ने. तबले पर उनका बखूबी साथ दिया प्रख्यात तबला वादक चंद्रेश ने . दोनों की जोड़ी ने विभिन्न रागों जैसे भैरवी, भूपाली, ठुमरी में एक से बढ़कर एक पारम्परिक होली प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी प्रमुख होलियों में रही – ‘रंग डालूंगी नन्द के लालन पे’, ‘चतुर कन्हईया कही’, ‘आज सबको मुबारक हो ये शुभ घडी’, आदि .निधि जोशी ने ‘मूर्छना’ का अपनी गायकी में बेहतरीन प्रयोग कर के होली गायन को चरम सीमा तक पहुंचा कर एक नया ही समां बांध दिया। बीच बीच में महेश ने अपने संतुलित और सिद्ध गायन से सभी सुनने वालों को बंधे रखने में सफलता पाई.
मुख्य मंत्री धामी जी के अचानक दिल्ली दौरे के मध्य उनके प्रेस एडवाइज़र मदन मोहन सती, चुनाव से आधारित ख़बरों के मध्य आकाशवाणी की प्रख्यात समाचार उद्घोषिका श्रीमती चन्द्रिका जोशी , दिल्ली विश्व विद्यालय से सेवा निर्वत शिक्षाविद प्रोफेसर पुष्पलता भट्ट, प्रसिद्ध दोहाकार डॉक्टर मनोज कामदेव, प्रख्यात कवि रमेश सोनी फरीदाबाद डॉक्टर लछमन सिंह रावत, देश की मुख्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पीएचडी विभाग के निर्देशक, डॉक्टर लक्ष्मी रावत, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, देश के प्रतिष्ठित व प्रमुख रंग मंच निर्देशक हेम पंत, नवीन पांडेय प्रतिष्ठित चैनल के एंकर, प्रतिष्ठित पत्रकार सी एम पपनै , प्रतिष्ठित लेखक रामेश्वरी नादान, किशोर पंत मशहूर होली गायक, कैलाश पांडेय वयोवृद्ध व होली गायकी के पितामह आदि बहुत से अन्य गणमान्य अतिथितियों ने अचानक आए उनके कार्यक्रमों में परिवर्तन की वजह से न आ पाने के लिए खेद प्रकट किया.
उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों ने इस वर्ष के द्वितीय पारम्परिक होली गायन के इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सुरेंदर सिंह रावत के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंशा की और भविष्य के वर्षों में भी इसी तरह के आयोजनों के लिए रावत जी से आग्रह किया. कार्यकृम का आयोजन स्पीक कुमाउनी व द इनक्रेडिबल पहाड़ी के तत्वाधान में किया गया।