
बिहार के राज्यपाल का कानपुर आगमन, द्विवेदी परिवार के आवास पर हुआ स्वागत
कानपुर, 30 नवंबर। रविवार को बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान का शहर आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने कानपुर कमिश्नरी अधिवक्ता अश्विनी कुमार द्विवेदी एवं अधिवक्ता श्रीमती अवनीश द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर उनसे स्नेहपूर्ण भेंट की।
यह मुलाक़ात पूर्णतः पारिवारिक माहौल में हुई, जहां राज्यपाल ने द्विवेदी परिवार के साथ जलपान और आत्मीय संवाद किया। राज्यपाल के आगमन पर द्विवेदी परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंटकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस अवसर पर कहा कि ‘ऐसे पारिवारिक संवाद और मेल-मिलाप सामाजिक संबंधों को सुदृढ़ करते हैं तथा समाज में सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।’
वहीं राज्यपाल के आगमन से शहर में स्थानीय जनों में उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर शुभम बाजपेई (ब्लॉक प्रमुख शिवराजपुर), बऊआ पांडेय, कौशल मिश्र (पार्षद), अर्पित द्विवेदी, हर्षित शुक्ला, पुष्कर शुक्ला, डॉ. देवांग द्विवेदी, डॉ. साक्षी द्विवेदी, प्रिया शुक्ला, प्रीति शुक्ला, आकाश द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




