बुजुर्गो के लिए काम करने वाली चर्चित संस्था आसरा वृद्धाश्रम ने मनाया अपना चौथा वार्षिक समारोह

0
74

राजू बोहरा नई दिल्ली/ तेवरऑनलाइन डॉटकॉम

नजफगढ़ में जाफरपुर स्थित ‘असरा वृद्ध आश्रम’ बेसहारा, लाचार, दुखी और अपने परिजनों द्वारा छोड़े हुए बुजुर्गो का आसरा है जहाँ कल 10 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ चौथा वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान निगम पार्षद दिचाऊं कलां थी, इस मौके पर आसरा के युथ ग्रुप और स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गएl वृद्धाश्रम के सहयोग से मिशन जन जाग्रति मंच द्वारा रक्त दान शिविर लगाया गया जिसमे 66 यूनिट रक्त दान हुआ और साथ ही मेडिकल कैंप भी लगाया गया जिसमे निःशुल्क आँखों की जाँच, शुगर आदि की भी जाँच की गयी जिसमे काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया,

इस अवसर पर आसरा के मुख्या कार्यकारी अधिकारी श्री मनोज सोलंकी ने आसरा के हेल्पलाइन नंबर जारी किया और उन्होंने उदघोष्णा की भविष्य में बुजुर्गो को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में इस नंबर पर किसी भी बुजुर्ग द्वारा फ़ोन किये जाने पर उसे तत्काल सहायता प्रदान की जाएगीl उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि सभी बुजुर्ग अपना जीवन सम्मान और इज्जत के साथ जीवन यापन करे और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहेl वृद्धाश्रम के अध्यक्ष चौधरी पवन कुमार ने साथ इस कार्यक्रम में रामकरण सोलंकी प्रधान 360 खाप, श्रीमती मीना यादव निगम पार्षद नजफगढ़, श्रीमती अंतिम सूरज गहलोत निगम पार्षद गोपाल नगर, दीपक मेहरा निगम पार्षद घुमन हेड़ा,

अधिवक्ता श्री वाई पी  सिंह ‘’अध्यक्ष बार एसोसिएशन द्वारका कोर्ट’’, अधिवक्ता दिनेश मुद्गिल एक्स प्रेजिडेंट बार एसोसिएशन द्वारका कोर्ट अधिवक्ता राजेश कौशिक उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन द्वारका कोर्ट आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl  इस वार्षिक उत्सव  में आसरा के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कटारिया, संजय शर्मा ( आसरा सदस्य), महेंद्र सिंह कटारिया (आसरा ) नीना शर्मा (मीडिया प्रभारी आसरा ) सौरभ (आसरा वृद्धाश्रम कोषाध्यक्ष)और ओमप्रकाश (आसरा  वृद्धाश्रम सचिव) शकुंतला सम्मिलित हुए l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here