भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय का नालंदा में हुआ जमकर स्वागत
ऋषिकेश,नालंदा पहुंचे भूमि सुधार मंत्री राम सुरत राय भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत. प्रधानमंत्री के 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आज प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंत्री राम सुरत राय ने सम्मानित किया . यह पखवाड़ा 1 से 15 जून तक पूरे देश में चलेगा। इस दौरान बिहार शरीफ़ में बाइक जुलूस भी निकाला जाएगा।
इस दौरान मंत्री राम सुरत राय ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार तो न तो गरीब किसान की चिंता थी न ही किसी बात की उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने परिवार की चिंता थी लेकिन जब से 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तबसे उन्होंने गरीबी मिटाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम पूरे मुल्क में आज़ादी का 75 वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जो 1 जून से 14 जून तक चलेगा. इसी कड़ी में आज वे नालंदा पहुंचे हैं। साथ ही भूमि सुधार को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नए कानून के तहत सभी मामलों का निपटारा होगा. सभी को डिजिटिलाइज किया जा रहा है। उन्होंने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ़ कल हुए प्रदर्शन में हंगामा पर दुःख व्यक्त करते हुए कि देशवासी होने के नाते छोटी मानसिकता नहीं रखें। यह खतरा हो सकता है. वहीं, नीतीश कुमार के राष्ट्रपति वाले सवाल पर मंत्री ने कहा कि पत्रकारों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. NDA का शीर्ष नेतृत्व बहुत मज़बूत है। कौन राष्ट्रपति बनेगा कौन नहीं यह बहुत जल्द पता चल जाएगा।