महाराष्ट्र में लोकतंत्र का गला घोंटा गया : मुंद्रिका सिंह यादव
तेवरऑनलाईन, पटना. बिहार प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री मुन्द्रिका सिंह यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, महासचिव भाई अरूण, त्रिभुवन यादव, निराला यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, संजय यादव एवं सलमान अख्तर ने अपने संयुक्त वक्तव्य में महाराष्ट्र विधान सभा में भाजपा सरकार द्वारा बिना मत विभाजन के बहुमत के दावा को लोकतंत्र के लिए काला अध्याय तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया का गला घोटने वाला कृत्य बताया। नेताओं ने कहा कि भाजपा के नरेन्द्र मोदी ने सूचिता एवं सुशासन के अनुसार सरकार चलाने की बातें की थी, उस सुशासन का जिस तरह से मखौल उड़ाया गया और सदन के नियमों को कुचला गया, यह संविधान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। महाराष्ट्र में इस तरह के कारनामों से न सिर्फ संविधान के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई बल्कि जबरदस्ती विश्वासमत के दावे किए गए हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है। भाजपा को ऐसे असंवैधानिक एवं नियम के विरूद्ध लिए गए विश्वासमत से सरकार चलाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।