
मुंगेर एस पी ने जांबाज पुलिस पदाधिकारी को किया पुरस्कृत
लालमोहन महाराज मुंगेर
विगत 28 मार्च को मुंगेर जिले के मुफसिल थाना अंतर्गत बेनीगीर नयाटोला में तेज धारदार हथियार के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई खून से लथपथ 13 वर्षीय समीरा परवीन को घटनास्थल से उचित इलाज हेतु सदर अस्पताल मुंगेर लाने वाले जांबाज पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार को मुंगेर एस पी सैयद इमरान मसूद ने पुरस्कृत किया. विगत 28 मार्च को घटना की सूचना मिलते ही मुफसिल थाना में पदस्थापित परि०पु०अ०नि० दीपक कुमार के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जख्मी बच्ची को अपनी गोद में रखकर अविलम्ब सदर अस्पताल,मुंगेर लाया गया l हालांकि अत्यधिक रक्त स्राव होने के कारण समीरा परवीन की मौत हो गई थी. दीपक कुमार के द्वारा त्वरित रूप से इस तरह किए गए कार्य काफी सराहनीय, प्रशंशनीय एवं पुलिस की मानवीय छवि को परिलक्षित करता है l उनके इस कार्य से पुलिस की छवि आम-जनमानस में अच्छी हुई है l परि०पु०अ०नि० दीपक कुमार के इस कृत्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, मुंगेर के द्वारा पुरस्कृत किया गया l