पहला पन्ना

मुंगेर के जमालपुर में सूबे के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व संतोष कुमार सुमन पहुंचे

हम सेकुलर से जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित हैं: निलेश कुमार

लालमोहन महाराज, मुंगेर

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के संस्थापक सह संरक्षक एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जमालपुर में आयोजित
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में हम सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार सरकार के लघु सिंचाई आपदा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मांझी सहित अन्य अतिथियों के साथ जमालपुर पहुंचे.
मुंगेर जिले के जमालपुर के रामपुर योगी स्थान में आयोजित जिला कार्यकर्ता को सम्मेलन करते हुए द्वय नेताओं ने सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि हम सेकुलर से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इस सम्मेलन में आने वाले लोगों के कारण उनको ऊर्जा मिली है . वही हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में उमड़ी भीड़ यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि लोग हम सेकुलर से जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित है.वहीं संतोष कुमार सुमन ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जमालपुर सहित मुंगेर जिले के विकास के लिए सदन में आवाज उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर एक ऐतिहासिक जगह है. जमालपुर रेल इंजन कारखाना भी ब्रिटिश काल में एशिया का एक बहुत बड़ा कारखाना हुआ करता था. जमालपुर रेल इंजन कारखाना को विकसित करने के लिए अपने नेता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी के साथ प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से शीघ्र वार्ता करेंगे. उन्होंने बिहार की एनडीए सरकार को उपलब्धियां को गिनाया. उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समुचित विकास हो रहा है. 5 लाख से अधिक नौकरियां दी गई है. सूबे में स्वास्थ्य ,शिक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि की वर्तमान सरकार में कानून का राज है .वर्ष 2005 से पूर्व सूबे की भयावह स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है . अपराधियों व भ्रष्टाचारियों के चंगुल में इस राज्य की व्यवस्था चरमरा गई थी. बिहार के बिगड़े हालात व चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए उनके नेताओं ने काफी हद तक प्रयास किया है. इस अवसर पर हम सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार, रोमित कुमार ,शंकर मांझी, मुंगेर जिला अध्यक्ष मुकेश मांझी,बंगलवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि परमानंद मांझी, मनोज कोड़ा, धरहरा प्रखंड की पूर्व उप प्रमुख मुन्नी देवी ,पुष्पा सोरेन , अजब लाल मांझी सहित हजारों समर्थकों ने द्वय नेताओं का फूल माला पहनकर स्वागत किया.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button