मुंगेर जिले के धरहरा में एक साथ दो भाई की तालाब में डूबने से हुई मौत

0
182

पप्पू कोड़ा के पुत्र रोहन और सावन की मौत से पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

लालमोहन महाराज, मुंगेर
धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित सखौल गांव निवासी पप्पू कोडाः के दो पुत्रों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लडैैया टांड के पुलिस पदाधिकारी विश्वनाथ राम अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सखोल निवासी पप्पू कोडः के ज्येष्ठ पुत्र11 वर्षीय रोहन व 8 वर्षीय पुत्र सावन कुमार स्कूल में छुट्टी रहने के कारण अपने गाय को चराने जंगल की ओर निकले थे। गाय चराने के दौरान रोहन व सावन पास के ही एक तालाब में स्नान करने लगे। तालाब में स्नान करने के दौरान दोनों बच्चे अत्यधिक पानी रहने की वजह से डूबने लगे। हालांकि डूबते बच्चों ने अपनी जान बचाने की खातिर खूब चीखे और चिल्लाए । बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे रोहन व सावन के फूफा लक्ष्मण कोड़ा के पुत्र ने तालाब में छलांग लगाकर डूब रहे रोहन और सावन को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन असफल रहे। ग्रामीणों के सहयोग से कुछ देर बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक बंगलवा निवासी स्वदेश ठाकुर के यहां ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। रोहन व सावन की मौत की सूचना मिलने के बाद अजीमगंज के पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और मृतक बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल ₹5000 नगद राशि दिया। बच्चों की हुई मौत के बाद सखौल गांव में मातम छा गया। वही अभी तक जंगल में गाय चराने गए मृतक के पिता पप्पू कोड़ा को भी अभी तक यह पता नहीं है कि उनका दोनों पुत्र अब इस दुनिया में नहीं रहा । स्थानीय ग्रामीण भी दोनों बच्चों की हुई मौत पर बहुत मायूस नजर आए और कह रहे थे कि पप्पू को मात्र दो ही पुत्र था ,जिसे भगवान ने उनसे छीन लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here