मुंगेर में अग्निपथ योजना के विरोध में धरना पर बैठे लोजपा (आर) के नेता

0
163

भ्रष्टाचार और तेजी से बढ रहे अपराध बिफरे नेता

राष्ट्रीय युवा आयोग का हो गठन —— लोजपा (रामविलास )
लालमोहन महाराज,मुंगेर । मुंगेर स्थित शहीद स्मारक के पास लोजपा (रामविलास) की ओर से एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार उर्फ गुड्डू ने की। जबकि मंच संचालन युवा अध्यक्ष रंजीत पासवान ने कीl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद पासवान एवं प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान थेl
प्रमोद पासवान एवं रविंद्र पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना का नीति किसी भी दृष्टि से अनुकूल नहीं है lजबकि पूर्व की भर्ती प्रक्रिया रोजगार के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को जग जाहिर करता हैl परंतु अल्प समय में पेंशन वंचित अग्निपथ योजना युवाओं, छात्रों के साथ धोखा हैl राज्य एवं केंद्र सरकार को राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन करना चाहिएl जिससे देश एवं राज के , युवाओं के भविष्य की रणनीति सही से तय होगी। अन्यथा रेलवे, सेना की भर्ती आदि में अभ्यर्थी ठगा सा महसूस करेंगे ।
जिलाध्यक्ष विनय कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि जिला में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार ,अफसरशाही चरम पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना, , विधवा पेंशन आदि में भ्रष्टाचार व्याप्त है lअपराध एवं रंगदारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा हैl लूट, हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है l
महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशी शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए सरकार के पास कुशल योजनाओं की प्राथमिकता नहीं के बराबर हैl
धरना को जमालपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दुर्गेश सिंह ,तारापुर विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चंद्र शेखर चौधरी ,अभय रजक , रंजना शर्मा, राजीव कुमार ऋषि शर्मा, अनीता देवी ,रामप्रवेश सिंह ,गौतम पासवान, पवन मंडल ,सूरज मंडल मो नीलू, मो आमिर आदि ने संबोधित किया l
जबकि धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवधेश पासवान ,मनोहर दास सहित अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here