पहला पन्ना

मुंगेर में राजद ने मनाया 26 वां स्थापना दिवस 

लालमोहन महाराज, मुंगेर में विशेष सदस्यता शिविर लगाकर राजद ने अपना 26 मार्च स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस दिवस के अवसर पर युवा शक्ति के प्रतीक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवँ राजद के लोकप्रिय प्रांतीय अध्यक्ष जगदानन्द सिंह  के दिशा निर्देश पर
जिला राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर के अध्यक्ष डॉ देवकीनंदन सिंह के नेतृत्व में राजद का विशेष सदस्यता शिविर  अब्दुल हमीद चौंक पर लगाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मुंगेर जिला राजद के सदस्यता  प्रभारी चेरिया बरियारपुर के  विधायक राजवंशी महतों तथा विशिष्ट अतिथि मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी  अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव थे।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विचार धारा में आस्था व्यक्त करते हुए राजद पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
इस सदस्यता अभियान के विशेष शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रभारी से विधायक राजवंशी महतों ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना आज हीं के दिन 5 जुलाई1997 को गरीबों शोषितों वंचितों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद  के नेतृत्व में हुआ था। आज हमलोग पार्टी का 26 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं।
वहीं पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि राजद के 26 वें स्थापना दिवस पर अपने नेता  लालू प्रसाद यादव एवँ युवा नेता तेजस्वी यादव  के विचार धारा को जनजन तक पहुंचाने का काम करना है।इसलिए एक ओर जहाँ आज मुंगेर के हामिद चौंक पर जिला अध्यक्ष  के नेतृत्व में विशेष सदस्यता शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया गया  वहीं संदलपुर,शंकर पुर पंचायत,मिर्जापुर बरदह पंचायत में विशेष शिविर लगाकर राजद नेता गजेंद्र कुमार हिमांशु   के  नेतृत्व में  सैकड़ों लोगों को राजद का सदस्य्ता ग्रहण कराया गया।
वहीँ अपने अध्यक्षीय भाषण में देवकीनंदन सिंह ने कहा कि आज अगर राष्ट्रीय जनता दल एवँ लालू प्रसाद यादव नहीं होते तो मुझ जैसे गरीब मल्लाह का बेटा राजद का जिला अध्यक्ष नहीं बन सकता था। राष्ट्रीय जनता दल देश की पहली ऐसी पार्टी है जो अपने संगठन में भी आरक्षण का प्रावधान कर दलित, अतिपिछड़ों को पार्टी संगठन में उच्च पद पर बिठाने का काम किया।हमारे नेता देश और दुनिया में सामाजिक न्याय एवँ साम्प्रदायिक सद्भाव व सौहार्द के सबसे बड़े चेहरा हैं जो कभी भी फिरकापरस्त ताकतों से समझौता नहीं किया।जिसके चलते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भाजपा के इशारे पर सीबीआई एवँ ईडी जैसे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उन्हें तँग व बदनाम कर उन्हें परेशान कर रही है।आज अगर हमारे नेता अपने सिंद्धान्तों से समझौता कर ले तो तुरंत सीबीआई, ईडी उन्हें क्लीन चिट दे देगें। साथ हीं नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

 राजद के 26 वें स्थापना दिवस पर मुंगेर जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर शिविर लगाकर

राजद का सदस्य बनाया जा रहा है।

वक्ताओं ने केंद्र व बिहार सरकार के जनविरोधी नीतियों तथा देश मे कमरतोड़ मंहगाई पर भी जमकर बरसे।

इस अवसर पर राजद प्रदेश महासचिव पंकज यादव,प्रमोद यादव,वरीय नेता नरेश सिंह यादव,जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान,प्रो विनय सुमन,जिला राजद के प्रधानमहासचिव प्रो बमबम यादव,

प्रो बीएन ठाकुर,आदर्श कु राजा,निरंजन यादव,संजू मंडल,अशोक रजक,मंटू यादव,विक्रम कुमार,मो कौशर फैयाज सहित दर्जनों राजद नेता उपस्थित थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button