
मुंगेर में हुए हमले में राजद नेता मो अकरम व उनकी पत्नी हुई जख्मी
एसपी के आदेश पर यातायात थानाध्यक्ष ने हमलावर के विरुद्ध किया एफआईआर दर्ज
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब खगड़िया से मुंगेर आ रहे राजद नेता मो अकरम व उनकी पत्नी शबनम प्रवीण पर एक दबंग किस्म के कार चालक ने हमला बोल दिया. हमले में मो अकरम व उनकी पत्नी जख्मी हो गई. स्थानीय शहर वासियों के सहयोग से जख्मी दंपति का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया गया.वहीं एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर यातायात थाना अध्यक्ष ध्रुव कुमार ने हमलावर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि खगड़िया निवासी राजद के जिला सचिव मो अकरम अपनी पत्नी के साथ अपने निजी कार्य हेतु मुंगेर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक आ रहे थे कि अचानक मुंगेर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स के पास पहुंचे 23 बी एच 2773 एम टाटा नेकसोन कार के चालक ने खतरनाक ड्राइविंग करते हुए मो अकरम की खड़ी स्कूटी में धक्का मार दिया. इस दौरान मो अकरम की पत्नी शबनम प्रवीण का पैर गाड़ी और स्कूटी के बीच में फंस गया. मो अकरम के निवेदन पर भी कार चालक ने अपनी गाड़ी को पीछे नहीं किया और गाली गलौज करते हुए मो अकरम पर हमला बोल दिया और जानबूझकर अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाकर शबनम प्रवीण का पैर कुचल दिया . जिससे मो अकरम और उनकी पत्नी शबनम प्रवीण गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं भीड़ का फायदा उठाकर हमलावर घटनास्थल से कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. स्थानीय शहर वासियों के सहयोग से जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मुंगेर में कराया गया. वह इस घटना से अवगत होने के बाद एसपी सैयद इमरान मसूद ने यातायात थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार को हमलावर के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं थाना अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करते हुए हमलावर के विरुद्ध छानबीन शुरू कर दी है .