योगिया गांव को पीड़ितों को हथियारों का लाइसेंस देंगे मांझी

0
29

तेवरऑनलाईन, पटना

राजद के प्रधान महासचिव मुन्द्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंड मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से मुलाकात कर बक्सर जिला के योगिया गाँव में सोहराय पर्व के दौरान सामंतियों द्वारा बर्बर तरीके से की गई गोलीबारी के उपरांत मारे गए एवं घायलों के संबंध में मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। शिष्टमण्डल से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने घटना को काफी मार्मिक बताया और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं घटना में शामिल दोषी अधिकारियों को दंडित करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को बताया कि पीडि़त परिवारों को प्राथमिकता के तहत आर्म्स लाइसेंस दिया जाएगा और घटना में शामिल लोगों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा। शिष्टमण्डल ने आरा जिला के मो. एकराम आलम, प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के झुठे मुकदमे में फंसाये जाने की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को दी, जिसकी उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया गया।शिष्टमण्डल से बातचीत के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने घटना के सम्बंध में समर्पित जाँच प्रतिवेदन में वर्णित सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्टमण्डल में मुंद्रिका सिंह यादव के साथ शिवचन्द्र राम अध्यक्ष, युवा राजद,  मनीष यादव प्रदेश प्रवक्ता, डा. अनवर आलम प्रदेश महासचिव एवं बबन यादव प्रदेश महासचिव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here