सिंधिया ग्रामवासी कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय
लालमोहन महाराज,मुंगेर. मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सिंघिया में 10 अगस्त को मनीष शर्मा की मारपीट के बाद हुई मौत के जिम्मेदार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व फरार हुई लड़की के द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाए जाने से आक्रोशित दर्जनों सिंधिया की महिलाएं व पुरुषों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी जे जे रेड्डी को आवेदन दे कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। नयारामनगर थाना क्षेत्र के सिंधिया निवासी अशोक शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने एक हस्तलिखित आवेदन एसपी को देकर कहा है कि भागवत साह टोला निवासी शंकर साह के पुत्र कौशल कुमार ने अपनी पुत्री के अपहरण के संदर्भ में मोहम्मद विक्की वगैरह पर मुकदमा किया था। जांच में राजेश शर्मा के पुत्र मनीष कुमार से भी पूछताछ की गई थी 10 अगस्त को अपहृत लड़की के चाचा प्रभात रंजन मनीष शर्मा को अपने घर ले गया और बुरी तरह मारपीट कर हत्या कर दिया। इस घटना की प्राथमिकी में अशोक शर्मा गवाह के रूप में हस्ताक्षर किया था। 16 अगस्त को मुंबई पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद कर मुंगेर पुलिस के सहयोग से मुंगेर लाया। जहां अपहृत बरामद की गई लड़की ने 164 के बयान में मनीष शर्मा हत्याकांड में शामिल अपने पिता व परिजन को बचाने हेतु हत्या कांड में गवाह बने अशोक शर्मा के पुत्र छोटू कुमार सहित प्रताप कुमार ,मुन्ना शर्मा का नाम अपहरण की संलिप्तता में दर्शाया । पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि छोटू कुमार निर्दोष है ।बढ़ई मिस्त्री का काम करता है। अपने गरीब तथा बीमार ग्रस्त पिता की देखभाल करता है। मुंगेर एसपी को दर्जनों महिला व पुरुषों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि नया रामनगर थाना कांड संख्या 142/ 22 की जांच पड़ताल कर निर्दोष लोगों को बचाया जाए।