अनुशासन से चलने वालों को ही जिम्मेदारी मिलेगी : तेज प्रताप
पटना। आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय 02 वीरचंद पटेल पथ, पटना में माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं छात्र राजद के संरक्षक तेजप्रताप यादव 10.30 बजे पूर्वाह्न पहुंचे और वहां उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सभी का कुशल क्षेम पूछे। राजद कार्यकारिणी के सदस्य भाई अरूण कुमार, संजय यादव एवं देवकिशुन ठाकुर ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में डी0एस0एस0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेष, छात्र राजद के अध्यक्ष आकाष यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश यादव, पृथ्वीराज चैहान, नवमनोनीत छात्र राजद के पटना जिलाध्यक्ष धर्मवीर कुमार, सैफ अली, मनीष अनिकेत, कारू यादव, गौरव हेला सहित सैंकड़ों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे। तेजप्रताप यादव के द्वारा आज छात्र राजद का नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर तमाम छात्र राजद के लोग तेजप्रताप यादव को बधाई दी। इस अवसर पर तेजप्रताप यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राजद पंचायत स्तर तक अपना संगठन को मजबूत बनाये और लोगों की समस्याओं को सुनकर तथा छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करें और उन्हें न्याय दिलाये। जो छात्र राजद के लोग अनुशासन में रहकर काम करेंगे उन्हें ही पदाधिकारी बनाया जायेगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान जो नकली दवायें पकड़ी गई है उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।