इन्फोटेन

गीत-संगीत और डांस रिएलिटी शो के जरिये अब होगा तिहाड़ जेल के कैदियों का विकास

raju bohra
रिपोर्ट राजू बोहरा (नई दिल्ली),
गीत-संगीत और डांस रिएलिटी शो के जरिये अब होगा तिहाड़ जेल के बंदी भाई-बहनों का विकास, यह शीर्षक पढ़कर आप हैरान हो रहे होगे, लेकिन यह बिलकुल सही समाचार है। म्यूजिक वन रिकाड़स दिल्ली ने तिहाड जेल अधिकारियों के मार्ग दर्शन एवं सहयोग से बंदी भाई-बहनो के लिए एक नया युनिक म्यूजिक सिंगिंग और डांस रिएलिटी शो ‘तिहाड़ आइडल’ लेकर आ रहा है जोे आने वाले दिनों में दूरदर्शन या किसी प्रावेट चैनल पर प्राइम टाइम प्रसारित किया जाएगा। ‘तिहाड़ आइडल’ की थीम पुर्नवास, आत्मविास, एक अनूठा प्रयास रखी गई है।
यह खूबसुरत ऐतिहासिक पैहल जेल प्रशासन के सहयोग से संकल्पना निर्माता और निर्देशक श्री नरेश एस बैसला ने कि है जबकी रचना जैन-सह निर्माता, ममता बैंसला-सहयोगी निर्माता एंवम आंनद साहु, मोहन सिंह आलुवालिया भी अपना योगदान दे रहे है। ‘‘तिहाड़ आइडल’ का प्रोमो हाल ही में दिल्ली में लांच किया गया जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस श्री जी एस सिस्तानी उपस्थित थे।
शो के लॉन्च के उसी अवसर पर शो के निर्माता और निर्देशक श्री नरेश एस बैसला ने बताया की यहा के बहुत सारे बंदी भाई-बहन क्रोध या आवेश के कारण सजा काट रहे है।  हमने संगीत के माघ्यम से इनके मन की गन्दगी को साफ कर एक स्वच्छ मानसिकता लाने का प्रयास किया है जिससे जिंदगी के प्रति बंदी भाई-बहनो का नजरिया बदले और वे एक सही दिशा में अपने जीवन कि शुरूआत कर सके क्योंकि संगीत क्रोध और आवेश को शांत करने का एक साकारात्मक मार्ग है। इस तरह विषय पर पहली बार किसी रिएलिटी शो का निर्माण हो रहा है।
इसके अब तक 31 एपिसोड तैयार हो चुके है और आगे उन्होंने ने बताया की इस परियोजना के तहत सन् 2012 से सन् 2017 तक लगभग हजारों कैदियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इसमें हमें प्रभावी और साकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए, अभी तक लगभग 300 बंदी भाई-बहन जेल से बाहर निकलने के पश्चात म्यूजिक के अंतर्गत व्यवसाय चला रहे है ।
हमारे इस अनुठे प्रयास में सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, दर्शन कुमार, सुरेश वाडेकर, सुधा चंद्रन, सुनील पाल, नचिकेत जोशी, राजीव दिनकर, सहजाद खान, सूरज, पंडित ज्वाला प्रसाद, सोनिका गिल, प्रिन्स, नीशा बवानी, अरविन्द बबल जैसी बालीवुड हस्तियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया! इस कार्यक्रम को होस्ट किया है रवि त्रिपाठी, मिनी दिवान और जानवी ने।
हमारे इस अनुठे प्रयास में हमें तिहाड जेल अधिकारियों का सर्मथन प्राप्त हुआ जिसके लिए हम अजय कशयप जी, डी.जी.पी, नीरज कुमार जी पूर्व डी जी पी , विमला मैहरा जी पूर्व डी जी पी , सुधिर यादव जी पूर्व डी जी पी , राजकुमार जी अतिरिक्त आई जी , एस एस परिहार जी , डी आई जी, जितेन्द्र अग्रवाल जी  डी आई जी ,के हम तहे दिल  से आभारी हैं वही
बॉलीवुड की हस्तियों सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल, दर्शन कुमार, सुरेश वाडेकर, सुधा चंद्रन, सुनील पाल, नचिकेत जोशी, राजीव दिनकर, सहजाद खान, सूरज, पंडित ज्वाला प्रसाद, सोनिका गिल, प्रिन्स, नीशा बवानी, अरविन्द बबल जैसी बालीवुड हस्तियों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।  इस कार्यक्रम ‘तिहाड़ आइडलस’ को होस्ट किया है रवि त्रिपाठी और मिनी दिवान ने।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button