गोवा फिल्म बाजार में बिहार ने बनायी अपनी विशेष पहचान 

0
11

गोवा.53 भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के गोवा फिल्म बाजार के बिहार पवेलियन में देश विदेश के फिल्म निर्माता, निर्देशक और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों का निरंतर आना जारी रहा और बिहार पवेलियन में बेहतर तरीके से प्रदर्शित बिहार की खूबसूरती , सुविधाओं और बिहार सरकार के सहयोगात्मक, सकारात्मक प्रयास और नीतियों से काफी प्रभावित होकर बिहार की ओर आकर्षित भी हो रहे हैं।

इसी सिलसिले में विदेश से ज़िम्बाब्वे सरकार के सूचना मंत्रालय के प्रतिनिधिगण बिहार पवेलियन में पधारे और बिहार में फिल्म निर्माण की संभावनाओं के सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किये l बातचीत और जानकारी से संतुष्ट होकर उन्होंने बिहार में फिल्म निर्माण के लिए आने की इच्छा और सम्भावना भी जताई l

हिंदी सहित कई भाषाओँ की बहुचर्चित फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर फिल्म उद्योग में अपनी अलग पहचान बना चुके बिहार के श्री अखिलेन्द्र मिश्रा आज बिहार पवेलियन पधारे। उन्होंने फिल्म पॉलिसी को लेकर अपने महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए, एवं आशा की बिहार सरकार अपने फिल्म निर्माण की अपार क्षमता को पहचान इस क्षेत्र को जरूर बढ़ावा देगा।

हिंदी फिल्मों के जाने माने कलाकार-निर्माता  संजय सूरी भी बिहार पवेलियन आकर बहुत प्रसन्न हुए और बिहार से प्रभावित होते हुए अपनी अगली फिल्म की शूटिंग बिहार में करने की सम्भावना जाहिर किये l

गोवा में चल रहे 53 वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आयोजित फिल्म बाजार में फिल्म निर्माताओं के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया गया l

बिहार सरकार के कला संस्कृति और युवा विभाग के प्रतिनिधि के तौर पर श्री अनादि शंकर, सलाहकार, फिल्म नीति, बिहार सरकार ने इस कार्यशाला में 26 फिल्म निर्माताओं से मुलाकात कर बिहार की फिल्म नीति पर विस्तार से चर्चा की l  बिहार को एक प्रमुख फिल्म निर्माण केंद्र बनाने के प्रयासों के बारे में अनादि शंकर द्वारा दिए गए प्रस्तुतिकरण से वहां उपस्थित निर्माता काफी प्रभावित हुए और निकट भविष्य में अपनी फिल्मों की शूटिंग बिहार में करने के लिए आश्वस्त भी किये l

देश विदेश के फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों के साथ साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी गोवा फिल्म बाजार में स्थित आकर्षक बिहार पवेलियन तारीफ़ और  आकर्षण का केंद्र बना हुआ है l

गौरमतलब है कि गोवा में चल रहे 53 वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्स्व में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित फिल्म बाजार में बिहार पहली बार हिस्सा ले रहा है और पहले प्रयास में ही बिहार पवेलियन के माध्यम से फिल्म बाजार में अपनी सक्षम और सकारात्मक पहचान बनाने में सफल रहा है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here