छठ पर्व को लेकर मुंगेर डीएम ने अधिकारियों संग लिया गंगा घाट का जायजा
छठ पर्व को लेकर मुंगेर डीएम ने अधिकारियों संग लिया गंगा घाट का जायजा
छठ पर्व पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
पुलिस बलों के साथ अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
लालमोहन महाराज, मुंगेर
डी एम नवीन कुमार और एसपी जेजे रेड्डी ने संयुक्त रूप से अगामी 30 व 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न गंगा घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ए डीएम अमरेंद्र शाही, एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल, नगर निगम के अधिकारी, एएसपी अभियान कुणाल कुमार ,एसडीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कष्ट हरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट एवं कंकड़ घाट का स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को गंगा घाट की साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, गंगा घाट पर बैरीकेडिग करने और पानी में खतरे का निशान लगाने के निर्देश दिए। मुंगेर डीएम ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर में आस्था का महापर्व छठ को मनाए जाने का अपना एक अलग इतिहास रहा है। मुंगेर में महापर्व छठ को मनाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं । घाटों को दुरुस्त किया गया है ।अन्य घाटों को भी उनके पदाधिकारियों के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है । छठ पर्व करने वाले छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं होगी। डीएम ने कहा कि बाढ़ का पानी तेजी से नीचे उतर रहा है। गंगा घाट की सफाई कराई गई है । उन्होंने नगर निगम को सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेडिग कराने के साथ ही गंगा घाट पर रोशनी की सामुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि गंगा घाट पर अस्थायी मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे। ताकि, जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। विभिन्न घाटों पर गोताखोर अपने वोट के साथ उपस्थित रहेंगे। वहीं, कुछ गोताखोर मोटरवोट के साथ गतिशील रहेंगे। घाटों का चौड़ीकरण के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी गंगा घाट पर दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे। निरीक्षण के बाद रैपिड एक्शन फोर्स व जिला पुलिस बल सहित बीएमपी के जवानों के साथ अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। मौके पर कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे ,कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी एलबी सिंह, पूरबसराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार सहित कई विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।