इन्फोटेन

जंतर मंतर पर मैं हिंदू हूं संगठन ने गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता घोषित करने के लिए धरना प्रदर्शन किया और हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया

मैं हिंदू हूं संगठन द्वारा देशभर में चलाएगा हस्ताक्षर अभियान 

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली,

नई दिल्ली,  गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता घोषित कराने के लिए मैं हिंदू हूं संगठन द्वारा 15 दिसंबर 2024 को जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया और और पूरे भारत में हस्ताक्षर अभियान चलाने का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य केकर कमलों द्वारा किया गया साथ ही इसका ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री माननीय गृहमंत्री एवं माननीय मुख्य न्यायाधीश जी को दिया गया हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के बाद इसकी कॉपी राष्ट्रपति जी प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी के कार्यालय में जमा करवाई जाएगी यह हस्ताक्षर अभियान मैं हिंदू हूं संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाया जाएगा यह हस्ताक्षर अभियान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परशुराम झा एवं राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया लाल त्रिपाठी को संयुक्त रूप से संगठन द्वारा हस्ताक्षर अभियान की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही मैं हिंदू हूं संगठन द्वारा सभी देश वासियों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की गई है।

यह आंदोलन भारतीय संस्कृति और परंपरा के संरक्षण में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य ने कहा की गौ माता को हमारे वेदों मे विश्व की माता कहा गया है और दुनिया में ऐसा कोई भी धर्म नहीं है जो यह कहता हो की गौ मांस का भक्षण करना चाहिए सभी ने इसके लिए मना किया है गौमाता ईश्वर का हमारे लिए वरदान है इसलिए इसका संरक्षण होना अनिवार्य है।
इस आंदोलन की अगुवाई राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कन्हैया लाल त्रिपाठी संयोजन कर रहे हैं कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र आर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट तुषार सिंह, एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परशुराम झा सहित और अन्य समाजसेवी संगठनों के प्रमुख नेता भी उपस्थित जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रूप से गौ सेवक समाज से आचार्य गऊ दास व बहन उर्मिला चंदेल राष्ट्रीय भाजपा नेत्री एवं सदस्य न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार रहीं संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट तुषार सिंह कानूनी सलाहकार एडवोकेट अतुल शर्मा राष्ट्रीय प्रभारी अखिलेश कुमार अखिल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी साहिल संभव

राष्ट्रीय सचिव रेकी डे मिस्टी राष्ट्रीय प्रभारी श्री विनोद कुमार भाजपा नेता एवं राज्यसभा उम्मीदवार महंत आशीष शर्मा महंत काली मंदिर बांग्ला साहिब लेने का इस आंदोलन में विशेष योगदान दें रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल वाजिद अमन न्यूज़ के संयोजक एच एन बरनी पूर्व आइटीबीपी गृह मंत्रालय से सतीश कुमार शर्मा प्रसिद्ध समाजसेवी राधाकांत मजदूर एकता के अध्यक्ष अशोक टांक एवं मां कामाख्या शक्तिपीठ महंत विजय कॉल नेशनल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह एवं राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दानवीर सिंह इत्यादि ने अपने विचार प्रस्तुत किया इस आंदोलन में शामिल संगठन एवं सहयोगी संस्थाएं व लोगों को पूर्ण विश्वास है कि यह आंदोलन जल्दी ही कानूनी रूप लेगा और गौ माता राष्ट्र गौ माता घोषित होगी और गोवंश का संरक्षण होगा।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button