धरहरा में वज्रपात की चपेट में आने से दो की हुई मौत
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के बंगलवा बहियार में अपराह्न 3 बजे मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से जहां दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एक तेरह वर्षीय बालक भी झुलस गया। जिसका इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है
धरहरा प्रखंड के बंगलवा पंचायत के बहियार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बंगलवा निवासी प्रमोद यादव का 22 वर्षीय पुत्र रोशन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। इस दौरान बुरी तरह से झुलस गए रंजीत यादव का 17 वर्षीय पुत्र सकिचन यादव की स्थिति अत्यंत चिंताजनक होने के कारण उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार प्रमोद यादव का पुत्र रोशन यादव , रंजीत यादव का 17 वर्षीय पुत्र सकिचन यादव मवेशी चरा रहा था।
इसी बीच बारिश के बीच हुए वज्रपात से रोशन यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी रंजीत यादव के पुत्र सकिचन यादव को उचित इलाज के लिए अस्पताल मुंगेर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं वज्रपात की चपेट में आने से जख्मी अजय यादव के 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज किया जा रहा है । इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है।