इन्फोटेन

पाँचवे महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2021 का सफल आयोजन हुआ,अलग-अलग क्षेत्र के हस्तियो ने की शिरकत

राजू बोहरा/ तेवर ऑनलाइन डॉट कॉम, नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक केंद्र इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोदी एस्टेट के मल्टीपरपज़ सभागार में पाचवे महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2021 कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ जो स्वस्थ-भारत स्वच्छ भारत थीम के अंतर्गत फिट इंडिया, सेव वाटर और प्रैक्टिस योगा पर केंद्रित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू उपस्थित रहे। दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा श्रीमती रुबी यादव, फिल्म अभिनेता रवि यादव ने विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहकर समारोह की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के संस्थापक और आयोजक रणवीर गहलोत और संयोजक अजय बसोया, संगम कुमार ने आमंत्रित मेहमानों के साथ दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के द्वारा समारोह की शुरुआत की। सबसे पहले काव्या कमल ने गणेश वंदना प्रस्तुत की और सभागार में मौजूद सभी मेहमानों ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर जो योजनाएं बना रहे हैं, वह रणवीर गहलोत जैसे व्यक्ति व स्वयंसेवी संस्थाएं अपने कार्यक्रमों के द्वारा जनता तक जानकारी पहुचाने का कार्य कर रही हैं, जो अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। कोरोना काल में अरुण पाल जैसे असली कोरोना योद्धा का सम्मान करके आपने समाज को प्रोत्साहन देने का कार्य किया है।

इस अवसर पर समाजसेवा, मीडिया, अभिनय, योग, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, आयुर्वेद, पोषण विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्र से 31 प्रमुख हस्तियों को 5वें महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिनमे में धर्मेन्द्र कुमार, प्रियरंजन, विजय कुमार, गीतिका पंत, अरुण पाल, प्रशांत कुमार नेमा, लता चौहान, डॉ. विवेक गौतम, डॉ. एन के जोशी, लुबना आसिफ, रूचि सिंह, डॉ. शाइस्ता निलोफर, डॉ. लक्सिता शर्मा, मधुमिता आचार्य बिस्वास, एस एस डोगरा, सुखप्रीत बेदी, बोइशाली सिन्हा, अनंत जोशी, अस्तित्व करना, भीष्मलाल, परवेज अली, संतोष जांगडा, प्रकाश झा आदि हस्तिया मुख्यरूप से शामिल थे।

मास्टर यश ने गीत कल हो ना हो गा कर जो समा बांध तो सभागार तालियों से गूंज उठा। साथ ही, आरजे रेखा, वॉइस आर्टिस्ट मनीष त्रिपाठी, एक्ट्रेस प्रिया सिंह और एक्टर राज चैहान को भी आइकन ऑफ दि अवार्ड सम्मान से नवाजा गया। अवार्ड की थीम प्रेक्टिस योगा पर प्रकाश डालते हुए योगा एक्सपर्ट राखी त्रिपाठी ने योग के महत्व को समझाते हुए कार्यक्रम में आए मेहमानो को योग के लिए प्रेरित और जागरुक भी किया। इस मौके पर एक्स रॉ आफिसर एन के सूद, भारतीय समता समाज के अध्यक्ष कलीराम तोमर, एक्ट्रेस सुमन सिंह, फिल्म प्रोडियूसर मुकेश मासूम, एम के यादव, चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर भौतिक, महिला उघमी विन्नी मैश्राम, आयोजक टीम के मुख्य सदस्य अजीत कुमार और मुकेश टम्टा भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत जहां दीप प्रज्जवलन और राष्ट्रीय गान के साथ गणेश वन्दना से भी की गई तो वहीं अवार्ड के संस्थापक स्व. संजय निगम जी और मुम्बई महानगर मेल के संपादक स्व. रवि शंकर मिश्रा जी को याद करते हुए अश्रूपूर्ण ऋद्धांजली दी गई। सभागार में बैठे लोगो की आंखें उन्हे याद करते हुए नम दिखी। इसके अलावा एक्ट्रेस सुमन सिंह, फिल्म प्रोडियूसर मुकेश मासूम, एम के न्यूज एजेन्सी के चेयरमैन एम के यादव, रेलवे के सदस्य संगम कुमार, इन्टरनेशनल आइडल और चाइल्ड आर्टिस्ट मास्टर भौतिक, महिला उघमी विन्नी मैश्राम को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक्स रॉ आफिसर एन के सूद, भारतीय समता समाज के अध्यक्ष कलीराम तोमर भी मौजूद थे।

इस अवसर पर समाजसेवा, मीडिया, अभिनय, योग, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, आयुर्वेद, पोषण विज्ञान और पर्यावरण के क्षेत्र से 31 प्रमुख हस्तियों को 5वें महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में धर्मेन्द्र कुमार, प्रियरंजन, विजय कुमार, गीतिका पंत, अरुण पाल, प्रशांत कुमार नेमा, लता चौहान, डॉ. विवेक गौतम, डॉ. एन के जोशी, लुबना आसिफ, रूचि सिंह, डॉ. शाइस्ता निलोफर, डॉ. लक्सिता शर्मा, मधुमिता आचार्य बिस्वास, एस एस डोगरा, सुखप्रीत बेदी, बोइशाली सिन्हा, गोवा से पूर्व नौसैनिक अनंत जोशी, अस्तित्व करना, भीष्मलाल, परवेज अली, संतोष जांगडा, प्रकाश झा आदि हस्तिया मुख्यरूप से शामिल थे। आयोजन समिति के सदस्यों को मंच पर बुलाया गया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी टीम मेंबर का आभार व्यक्त किया गया।

इस समारोह में श्याम जाजू के द्वारा डीएनए न्यूज़ एजेंसी का भी लोकार्पण किया गया। इस मौके पर कोजियर महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड की टीम से डॉ. नितिन आहूजा, मुकेश टम्टा, अजीत कुमार, राजू बोहरा, राजकुमार तिवारी, पंकज तिवारी, शीतल चौहान, हैरी वर्मा,  नवीन खाती, पंकज वानखेडे,  अजहर हुसैन,  जसवन्त सिंह पवार,  सुनीता तिवारी, वंदना गर्ग, विवेक राठौर,  डॉ. कमल गुरनानी, विजय शर्मा,  निसार मलिक और हमारे ज्यूरी मैम्बर डॉ. किरनजीत कौर, डॉ. प्रतिभा सिंह, सुनैना बी.श्रेत्रपाल,  मनाली बोरा, शीतल चैहान, हबीब अख्तर, अनील चर्तुवेदी मंच पर बुलाया गया और कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए सभी टीम मेंबर का आभार किया व्यक्त किया गया।

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button