
पूरी तरह से तैयार है फिल्म खांचा भाई
अमरनाथ, मुंबई। भारतीय नागरिकों के दरमियां टैक्स की विसंगतियों पर बहुत ही रोचक तरीके से रोशनी डालती है फिल्म खांचा भाई। नौकरी और व्यवस्थित तरीके से बिजनेस करने वाले लोग तो टैक्स देते हैं लेकिन रोड पर धंधा करने वाले लोग किसी भी तरह की टैक्स नहीं देते, जबकि वे हर महीने लाखों की धंधा करते हैं। इन्हीं लोगों को निशाना बनाकर सरकार का डर दिखाकर वसुली का व्यवस्थित धंधा शुरु किया जाता है। फिल्म खांचा भाई में इस पूरे मैकेनिज्म को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
फिल्म खांचा भाई कंप्लीट हो चुकी है। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्ट व रायटर हैं गुरु चक्रवर्ती। गुरु चक्रवर्ती बताते हैं कि इस फिल्म में एक विषय पर प्रकाश डाला गया है जिस पर अब तक किसी की नजर नही पड़ी है। फिल्म सभी कलाकारों ने बेहतर अभिनय किया है। यह फिल्म दर्शकों को निश्चित रूप से पसंद आएगी।
समर भारद्वाज, सुरेंद्र ठाकुर,राज अग्रवाल,आरिफ अली, भूपेन्द्र सिंह, जावेद नावेल्टी, इरफान अंसारी, दिनेश सिंह बागड़ी, मेघना मेहता, सिद्धि, कुलदीप सिंह,केके सिंह, आगा सिंह, सुप्रभाष राजपूत, रेवंत पांडेय ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म संगीत दिया है तरुण बाथरे ने, और गायक हैं कमलेश मिश्रा राजेश अंजना, आर्यन। यह फिल्म एस डी एम फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है।