
मुंगेर एसपी ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन
7 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार बरामद
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पुरानी मखना अगरसिया, बहियार स्थित मुकेश यादव की बासा से दक्षिण दिशा स्थित झाड़ी में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है .उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें मुफस्सिल थाना अध्यक्ष एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर पुरानी मखना अग रसिया ,बहियार स्थित मुकेश यादव के बासा से दक्षिण दिशा में स्थित झाड़ी की घेराबंटी करके छापेमारी की कार्रवाई प्रारंभ की गई .छापेमारी में तीन अपराध कर्मियों को पकड़ा गया तथा पांच व्यक्ति भाग निकले. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों के द्वारा अपना अपना नाम स्वर्गीय कमरुद्दीन का पुत्र मो नौशाद उर्फ भोकचू, मो हैदर के पुत्र मो शमशाद व स्वर्गीय तईब के पुत्र शजमूल उर्फ छोटू मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह ,मुंगेर निवासी बताया गया.तदोपरांत पकड़े गए तीनों अपराध कर्मियों व उक्त स्थल की विधिवत तलाशी ली गई.जिस क्रम में पांच बेस मशीन ,दो हैंड ड्रिल मशीन, 7 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल 5 पीस अर्ध निर्मित पिस्टल का स्लाइडर ,7 पीस अर्ध निर्मित बैरल, दो पीस पूर्ण निर्मित मैगजीन ,14 पीस अर्ध निर्मित मैगजीन , एक पीस हैंड डाय,दो पीस मैगजीन फर्मा तथा अन्य छोटे बड़े हथियार बनाने वाले औजार के साथ मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले तीनों अपराधकर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. फरार अभियुक्त के नाम पता का सत्यापन कर लिया गया है. जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है . एसपी ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त शजमूल उर्फ छोटू मुफस्सिल थाना कांड संख्या 363/23 का वांछित अभियुक्त था.