मुंगेर नगर निगम की जनता के हित में अप्रैल माह में होगी बोर्ड की बैठक : मेयर

0
9

लालमोहन महाराज, मुंगेर.मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि विगत 13 दिसंबर 2022 में ही टैक्स का निर्धारण किया गया। नियम के विरुद्ध तीन सड़क पर टैक्स लिए जाने के बदले 4 सड़कों पर टैक्स का निर्धारण भी किया गया था। नगर निगम की आमदनी बढ़ाने के लिए नियमानुसार प्रत्येक वर्ष टैक्स बढ़ोतरी करने के नियम को क्रियान्वित नहीं किया गया था। जिसके कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है। मेयर ने कहा कि मैं23 जनवरी 2023को मेयर बनी हूं। कुछ लोगों के द्वारा जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि वर्तमान मेयर के द्वारा ही 62.50 प्रतिशत टैक्स वसूला जा रहा है । जबकि विरोधियों के द्वारा उनके ऊपर लगाए जा रहे इस तरह के आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है। उन्होंने कहा कि जनहित में अगामी अप्रैल माह में बोर्ड की बैठक कर नियम के विरुद्ध लिए गए टैक्स का समायोजन किया जाएगा। बैठक में नियमानुसार जनहित में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा । मुझे पता चला है कि वर्तमान समय में नगर वासियों से 62.50 प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नगर निगम की आमदनी बढ़ाने को लेकर किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्य को उनके विरोधियों के द्वारा बढ़ा चढ़ाकर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है । विगत माह टाउन हॉल के नाले पर बनाए जाने वाले स्टॉल को भी गलत तरीके से उनके विरोधियों ने जनता के सामने परोस कर दिग्भ्रमित किया है। उन्होंने कहा कि मुंगेर नगर निगम की व्यवस्था को दुरुस्त करना एवं मुंगेर नगर को विकसित करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। इस अवसर पर डिप्टी मेयर मो खालिद हुसैन सहित दर्जनों वार्ड आयुक्त थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here