मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी मो इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि शामपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत जलकुंड के ऊपर पहाड़ी जंगली क्षेत्र में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण एवं तस्करी किए जाने से संबंधित गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, कुणाल कुमार, मुंगेर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया ।गठित छापामारी दल ,जिला आसूचना इकाई मुंगेर,शामपुर ओपी अध्यक्ष एवं ऑफिसर कमांडिंग एफ/16वीं एस एस बी खड़गपुर के द्वारा संयुक्त सी स्तर का ऑपरेशन चलाया गया ।जिस क्रम में 8 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 8 अवैैध अर्ध निर्मित पिस्टल, 2 डम्मी पिस्टल, आठ बेस मशीन, 20 अर्ध निर्मित मैगजीन, साइकिल फ्रॉक ,एक सान पत्थर ,48 राउंड रेती ,27 रेती ,57 बड़ा रेती, 5 हेक्सा ब्लेड ,20 प्लेट ,100 बड़ी कांटी, दो हैंंड बेस, 24 पीतल प्लेट ,11 राउंड पीतल प्लेट ,6 हथौड़ी, तीन छेनी, 60 छोटा छेनी ,12मैगजीन स्प्रिंग ,11 स्प्रिंग ,26 साइकिल स्पाॅक, एक बंडल सैंड पेपर ,एक पिलास ,13 ड्रिल पिन, तीन पैकेट छोटा ड्रिल पिन, 3 रिंच होल्डर ,दो मोबाइल बरामद किया गया। साथ ही मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची निवासी लखन मांझी के पुत्र आकाश मांझी व जागीर गांव के निवासी गणेश मांझी के पुत्र बबलू मांझी को गिरफ्तार किया गया।