पहला पन्ना
मुंगेर में विभागीय परीक्षा से वंचित रह गए प्रधानाध्यापक को लेकर हुई बैठक
रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की एक बैठक हुई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने की. बैठक में विभागीय परीक्षा से वंचित रह गए प्रधानाध्यापक के बारे में विचार विमर्श किया गया. विचार विमर्श के दौरान यह बात सामने आई कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धरहरा और सदर प्रखंड मुंगेर की लापरवाही से होने वाली विभागीय परीक्षा से दर्जनों प्रधानाध्यापक वंचित रह गए .. अध्यक्ष ने कहा कि इस परीक्षा से वंचित रहने वाले प्रधानाध्यापक के वेतन इंक्रीमेंट का फायदा नहीं मिल पाएगा.
अध्यक्ष ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की. बैठक में जिला सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार रंजन सहित अन्य थे.