
पहला पन्ना
मुंगेर में स्काउट एंड गाइड ने किया प्रमाण पत्र का वितरण
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के कन्या मध्य विद्यालय मकसुसपुर में स्काउट एंड गाइड ने अपने द्वितीय सोपान प्रशिक्षुओ के बीच प्रशिक्षणोपरांत प्रमाण पत्र का वितरण किया. कार्यक्रम में उपस्थित स्काउट एंड गाइड के मो राजा , विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, नरेंद्र कुमार राय ,अतुल्ला रहमानी माला कुमारी ,सरोज कुमारी ,इंदु कुमारी सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर विधाथिॅयों ने होली मनाई और रमजान की भी मुबारकबाद दी. वहीं द्वितीय सोपान प्रशिक्षुओ के बीच प्रशिक्षणोपरांत प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया.