मुंगेर मेें काला बिल्ला लगाकर विद्युत कर्मियों ने मनाया विरोध दिवस

0
43

मुंगेर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र कर्ण चौड़ा में विभिन्न मांगों को लेकर बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर विद्युत कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दिवस मनाया। मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के मुंगेर अंचल सचिव अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के द्वारा विगत कई वर्षों से तकनीकी कर्मियों की समस्याओं से संबंधित कंपनी को अवगत करा रही है। तकनीकी कर्मियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को भी एसोसिएशन के माध्यम से बिहार स्टेट पावर कंपनी को दिया गया। इसके बावजूद कंपनी प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण कर्मियों की समस्याओं का निदान नहीं किया जाना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन के उदासीन रवैए को देखते हुए एसोसिएशन के आह्वान पर बिहार स्टेट पावर एवं अनुषंगी कंपनियों में कार्यरत कर्मियों के द्वारा शुक्रवार को विद्युत अंचल मुंगेर के सभी तकनीकी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपने अपने कार्यों का संपादन किया गया। अंचल सचिव ने कहा कि एसोसिएशन की मुख्य मांग है कि तकनीकी कर्मियों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए। इसके अलावा यार्ड स्ट्रिक्ट में सुधार, उप केंद्रों में शीघ्र सहायक की नियुक्ति किया जाए। विरोध दिवस मनाने में एसोसिएशन के अंचल अध्यक्ष विजेंद्र कुमार पासवान,स्थानीय मंत्री अनिल कुमार, शिव शंकर कुमार, अलका कुमारी, प्रताप कुमार, गणेश कुमार अभय पासवान ,राजाराम, पंकज सुमंत, डिंपल ,ब्यूटी ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here