मोबाइल शॉप में हुई भीषण चोरी का मुंगेर पुलिस ने किया उद्भेदन

0
154

पुलिस ने छापेमारी कर चोरी किए गए सामान के साथ 4 अपराधी कर्मी को किया गिरफ्तार

लाल मोहन महाराज, मुंगेर । पुलिस कप्तान जेजे रेड्डी ने शुक्रवार को तारापुर के मनोज मोबाइल शॉप में हुई भीषण चोरी की घटना के बाद हुई अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी दी। पुलिस कप्तान जेजे रेड्डी ने कहा कि विगत 5 जून को तारापुर बाजार में भोला रेस्ट हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर मनोज मोबाइल शॉप में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर विभिन्न कंपनी का मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की चोरी कर ली गई थी ।शिकायतकर्ता मनोज प्रसाद केसरी के बयान पर तारापुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी ।इस घटना में संलिप्त अपराधियों एवं चोरी की गई सामानों की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।विशेष टीम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी एवं तकनीकी विश्लेषणोपरांत नवगछिया में छापेमारी कर लौना निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के बाद अभियुक्त के द्वारा दिए गए बयान के बाद उसकी निशानदेही पर की गई छापेमारी में 7 पीस सैमसंग मोबाइल, दो पीस सैमसंग चार्जर ,8पीस रियल मी मोबाइल, 5पीस रियल मी चार्जर ,9 पीस वीवो मोबाइल ,11 पीसवीवो चार्जर ,दो पीस टेक्नो मोबाइल ,3पीसटेक्नो चार्जर ,चार पीस कीपैड नोकिया मोबाइल ,चार पीस नोकिया चार्जर ,पांच पीस ब्लूटूथ ,एक पीस पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ तीन अन्य अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार और जितेंद्र कुमार सहित अन्य थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here