लोकप्रिय होती…धर्म,अपराध,सत्ता और साज़िश का तालमेल एमएक्स प्लेयर की नई वेब सीरीज स्क्रैप

0
6

विशेष संवाददाता / मुंबई, दुनियां की कितनी ही कीमती चीज हो या कितना ही महत्वपूर्ण शक्तिशाली व्यक्ति,एक समय ऐसा आता है कि वो स्क्रैप हो जाता है और अगर नही होता है तो कुछ शक्तिशाली लोग षड्यंत्र कर उसको स्क्रैप कर देते हैं।एमएक्स प्लेयर और हंगामा प्ले पर एक साथ प्रसारित हो रही वेब सीरीज स्क्रैप भी इसी विषय पर आधारित है।ये कहानी एक ईमानदार पुलिस वाले की है जो शहर से जुर्म को खत्म कर देश की सेवा करना चाहता है,मगर सिस्टम में बैठे लोगों को उसकी यह देशभक्ति बर्दास्त नही होती और साज़िश कर उसको सस्पेंड करवा देते हैं।इसमें एसीपी रमोला की भूमिका में चंदन आनन्द और इंस्पेक्टर की भूमिका में राजू सिसतकर ने ज़बरदस्त अभिनय किया है,खूबसूरत अवंतिका सेटी इन्वेस्टिंग ऑफिसर की भूमिका मे बहुत अच्छी लगी हैं,चीनू पंडित के रोल में अशोक माथुर ने अपनी छाप छोड़ी हैं और सिद्ध किया है कि वो एक अच्छे अभिनेता हैं,पत्रकार त्रिपाठी के किरदार में अर्जुन गिरी अपनी हल्की फुल्की कॉमेडी से अपनी ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते नजर आए,इस वेब सीरीज का सबसे बड़ा आकर्षण निरेश्वर बाबा रहे जो कहानी का विलन हैं और सारे सिस्टम को अपनी उंगलियों पर नचाता है निर्माता निर्देशक ने इनके गेटअप मेकअप पर विशेष ध्यान दिया है जिससे इस चरित्र में चार चांद लग गए हैं।

इस रोल को निभाया है अवार्ड विनिग एक्टर वाचो डिश की हिट वेब सीरीज जौनपुर के खलनायक तय्यब कुरैशी का रोल कर चुके जाहिद एम शाह ने,उनका यह रोल दर्शकों मे लोकप्रिय होता जा रहा है उनके द्वारा बोला जा रहा स्वंभू भी लोगों की जुबान पर चढ़ता जा रहा है।इस 8 एपिसोड्स की वेब सीरीज का निर्माण अबांको प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मात्री मनाली अग्रवाल और सह निर्मात्री ज़ुबी निशा ने और निर्देशन  गौरव प्रेम श्री ने किया है लेखक हैं रविन्द्र राम पाटिल और छायांकन प्रसिद्ध कैमरामैन जावेद एहतेश्याम ने किया है,क्रिएटिव प्रोड्यूसर देशराज रस्तोगी और आदित्य रोशन है,शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है अविजित दास ने जिससे वेब सीरीज में जान आ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here