सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में बाबा साहेब ने अहम भूमिका निभाई:राज पासवान
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डा. बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर का महापरिनिर्वाण दिवस (पुण्यतिथि) मनाई गई। इस अवसर पर SC/ST(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण राज पासवान ने डा. भीमराव अम्बेदकर के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर उन्हें याद करते हुए पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम दलित सेना द्वारा आयोजित की गई थी। कृष्ण राज पासवान ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता के रूप में लोग बाबा साहब को जानते हैं। समाज के कुरीतियों को मिटाने में उन्होंने जो भूमिका निभाई काबिले तारिफ है। बाबा साहब की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।
इस अवसर पर दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष और युवा राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब नें गरीबों, दलितों एवं अतिपिछड़ों तथा दबे कुचले लोगों को शिक्षित और संगठित होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमोद सिंह, ई. विजय सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधाकान्त पासवान, दिनेश पासवान, कुंदन पासवान, कन्हाई पासवान, शक्ति पासवान, सौलत राही, छात्र नेता विशाल कुमार, गौरव राज, सूरज पासवान, आनन्द शंकर, गजेन्द्र कुमार, जगत पासवान, मनोरमा देवी सहित पार्टी के सभी नेताओं ने श्रद्धांजली दी।