
‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स के कलाकरों ने अलग-अलग दी कई सांस्कृतिक प्रस्तुतिया
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नयी दिल्ली, आर्ट एंड कल्चर को समर्पित दिल्ली की जानीमानी संस्था ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’ अब किसी खास परिचय की मोहताज नहीं। यह संस्था समय समय पर नृत्य ”नाटिकाओं’ के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतिया पेश करती रहती है। पिछले ही दिनों ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स के कलाकरों ने कई बड़े मंचो पर कई संदेश और शिक्षाप्रद कई नृत्य ”नाटिकाओं’” की प्रस्तुतिया दी जिसमे बहुचर्चित ‘महाकुंभ 2025’, एनएसडी का प्रसिद्ध फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव 2025,, डब्ल्यूएचओ का एक कार्यक्रम और (एएएफटी-एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन नोएडा) मुख्यरूप से शामिल है।
महाकुंभ 2025 में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के लिए संस्था के कलाकारों ने नृत्य नाटक के कई शो किए जिनकी कोरियोग्राफी और निर्देशन राजा आनंद नें किया और जिसे लिखा था योगेश पांडे नें,स्टेज पर आनंद कुमार, सुमित, वंश, अश्विनी, सिमरन ने पेश किया। राजा आनंद ने इस कार्य के लिए ई कलाकार, हिमांशु बी जोशी, कृति जैन एवं श्रीमती अनिता बाबू को धन्यवाद किया।
जल्द ही ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स दिल्ली में दो दिवसीय इंडियन डांस फेस्टिवल करने जा रहा है जिसका नाम अभियाश वन है। कुछ समय पूर्व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रेरणा दायक और शिक्षाप्रद ”नृत्य नाटिका” (डांस ड्रामा) का भी यादगार सफल आयोजन हो चुका है। इसके अलावा स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप नें अलग-अलग मौको पर बच्चो को लेकर भी सफल और यादगार परफॉर्मेंस भी दी है और सभी प्रस्तुतियो को लोगो ने काफी काफी सराहा था।