स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों और बुजुर्गो के सम्मान में आसरा वृद्धाश्रम संस्था ने किया एक दौड़ का आयोजन
राजू बोहरा,नई दिल्ली / तेवरऑनलाइन डॉटकॉम, नजफगढ़ दिल्ली में जाफरपुर स्थित आसरा वृद्धाश्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए और बुजुर्गो के सम्मान में एक दौड़ का आयोजन आसरा संस्था द्वारा किया गया जिसका प्रतिनिधित्व दिल्ली पुलिस में कार्यरत ए एस आई श्री इसवेंदर ने किया जो अपना 50 वा जन्मदिन बुजुर्गो और शहीदो की याद में समर्पित करना चाहते थे और इसके लिए वो पिछले 49 वे दिन से दौड़ लगा रहे थेl
आसरा संस्था ने उनके इस कार्य में समर्थन करते हुए पूरे उत्साह के साथ इस पावन अवसर पर दौड़ का आयोजन कियाl इस दौड़ की शुरुआत 360 खाप पंचायत के प्रधान श्री रामकरण सोलंकी जी , साकेत कोर्ट के जज श्री रोहित गुलिया जी और दिचाऊ वार्ड की निगम पार्षद श्रीमती नीलम कृष्ण पहलवान जी ने झंडी दिखाकर नजफगढ़ स्थित दिल्ली गेट से की और इस कार्य की भरपूर प्रशसा कीl दौड़ के दौरान भारतमाता की जय और वन्देमातरम के उद्घोष से मानो आकाश गूंज रहा था आसरा के सभी सदस्यों ने जोश और उत्साह से इस दौड़ में हिस्सा लियाl और दौड का समापन आसरा वृद्ध आश्रम के प्रांगण में हुआl
आसरा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनोज सोलंकी जी ने सभी का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आसरा संस्था का मुख्य उद्देश्य देश सेवा, देश प्रेम, मानवता की सेवा और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना है और हम हमेशा इस कार्य के लिए प्रयास रत रहेंगे और उन्होंने सभी सदस्यों और विशेषतः इसवेंदर जी को इस दौड़ के सफलतापूर्वक समापन के लिए हार्दिक बधाईया दीl आसरा वृद्धाश्रम के अध्यक्ष चौधरी पवन कुमार जी ने भी कहा कि हमारा ध्येय है सेवा करना चाहे वो किसी भी रूप में होl इस अवसर पर श्री सूरज सिंह गेहलोत जी भी उपस्थित थेl इस कार्यक्रम में नीना शर्मा, सौरभ, दीपक कालिया, राम कृष्ण गौतम और यूथ ग्रुप के सदस्य भी सम्मिलित हुए