इन्फोटेन

स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत की थीम के साथ संपन्न हुआ तीसरा महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2018

रिपोर्ट राजू बोहरा,नई दिल्ली,

महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड सीजन 3 का कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में भव्य तरीके से संपन्न हुआ।  स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और कार्यक्रम का मार्गदर्शन केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय में निदेशक सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय ने किया । इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने 5 स्वच्छता एंबेसेडरो को देश में स्वस्थ भारत- स्वच्छ भारत मिशन के प्रसार का उत्तरदायित्व भी सौंपा।

महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड सीजन 3 में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुकी 45 हस्तियों को सम्मानित किया गया । इसके अलावा लगभग दो दर्जन नामचीन हस्तियों को गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर सम्मान से नवाजा गया।  इस अवसर पर महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड के डायरेक्टर रणवीर गहलोत ने बताया कि अपने महान देश का नागरिक होने के नाते हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है कि वह स्वच्छता को अपनी जीवनशैली बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर जगह पहुंच कर सफाई नहीं कर सकती। इसलिए यह कर्तव्य हर नागरिक को निभाना होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम ने कहा कि देश के आदिवासी शुद्ध प्राकृतिक जीवन जीते हैं,  जिसमें स्वच्छता की भावना जीवन शैली का अंग है। उन्होंने कहा कि जनता को आदिवासियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।  केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय के निदेशक सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार का स्वच्छता मिशन आजादी की दूसरी लड़ाई है और महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड के इस कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति इस लड़ाई का सिपाही है।  इस अवसर पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने आरजे  रेखा, एफ गोल्ड,  प्रज्ञा शाक्य,  अभिनेत्री सृष्टि राजपूत,  अभिनेत्री और मनीष त्रिपाठी वॉइस ओवर आर्टिस्ट को स्वछता के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।  डॉक्टर निक्की डबास,   कार्यक्रम की संचालिका राखी बख्शी और नेचुरल फार्मर जगदीश रेड्डी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखें ।

कार्यक्रम में इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जुएल उरांव और विशिष्ट अतिथि  डॉ दिनेश उपाध्याय,  एनडीएमसी उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर एआईसीसी के सदस्य अवधेश कुमार सिंह, वी एम सिंह,  डॉक्टर विवेक कुमार चौकसे,  समीप शास्त्री,  बलदेव सिंह बेदी,  राजेश राज की गरिमामई उपस्थिति में सर्वश्री आभा अनुपमा,  डॉ विजयलक्ष्मी नंदा,  डॉ विनीता शंकर,  गीता दास,  परवीन अर्शी,  आईपीएस राजेश चौहान,  डॉक्टर सच्चिदानंद जोशी,  अरुण पांडे,  रूफी जैदी,  प्रज्ञा शाक्या,  संदीप सोपारकर,  सृष्टि राजपूत,  महेश गहलोत , राहुल चौधरी, आरजे  रेखा,  मनीष त्रिपाठी,  मनीष सिंघानिया,  गौरव मेहता,   मास्टर मनीष बाबा,  सहेली एनजीओ परिवार,  शालिनी सिंह,  श्वेता सिंह,  हिमाद्रिष सुबन,  उज्मा अहमद,  शेफाली सिंह, डॉ ज्योति जैन,  डॉ अंशुल सिंह,  राजश्री ताई प्रदीप बोलके,  डॉ पी के सिंबल,  डॉक्टर कनिष्क सिंह, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल,  डॉ ऋषिकेश डी पई,   दीनदयाल अग्रवाल,  अशोक श्रीवास्तव,  मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी,  मनोज कुमार बाल्मीकि आदि को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिये अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button