20 अक्टूबर को जदयू जेपी प्रतिमा के पास जदयू का महाधरना
तेवरऑनलाईन, पटना
जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार बिहार के साथ भेदभाव करती आ रही है। बिहार जब कठिनाईयों के दौर से निकलकर प्रगति के राह पर चल निकला था तब जरुरी था कि ऐसे राज्य जहां कोई प्राकृतिक श्रोत नही हो वहां केंद्र सरकार विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा देकर उसे समृद्ध बनाती लेकिन अबतक के किसी सरकार ने बिहार के साथ न्याय नही किया। खास तौर पर बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो बिहार की जनता के साथ वादा किया था कि वो बिहार का हक दिलाएंगे,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन नमो के कथनी और करनी काफी फर्क है। पीएम की गद्दी मिलते ही बिहार से किया गया वादा वो भुल गये और अपनी भेदभाव की नीति के तहत बिहार की उपेक्षा करने लगे । श्री सिंह ने कहा कि जदयू केंद्र के वादा खिलाफी,बिहार के साथ भेदभाव नीति, बिहार के साथ उपेक्षा और विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजधानी पटना मे विशाल महाधरना करेगी। विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के जेपी की प्रतिमा के पास हजारों हजार जदयू के कार्यकर्ता महाधरना में शामिल होंगे साथ ही सभी जिला मुख्यालयो में जदयू के कार्यकर्ता महाधरना देंगे। श्री सिंह ने कहा कि महाधरना कि तैयारी काफी जोरो-शोर के साथ हो रही है। महाधरना में वो कार्यकर्ता होगे जो केंद्र की योजनाओं पर पुरी नजर रखे हुए है वो जनता को बताएंगे कि किस तरह से बिहार के लोगो के साथ केंद्र सरकार धोखा कर रही है । श्री सिंह ने बताया कि महाधरना की सफलता के लिए सभी जिलो मे संगठन मंत्री और कार्यक्रम प्रभारी जनसंपर्क कर रहे है। इस महाधरना में जदयू के बुथ लेवल तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिलों से सबंधित विधायक ,पूर्व विधायक,विधान पार्षद, दल के प्रत्याशी जोर-शोर से लगे है