बिहार में जातीय तनाव पैदा कर रहे हैं सुशील मोदी : मनीष यादव

0
39

तेवरऑनलाईन, पटना

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में गिरिराज सिंह और राम कृपाल यादव को शामिल करने की अटकलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर बिहार में जातीय तनाव उत्पन्न करने का आरोप लगाया। श्री यादव ने कहा कि महादलित मुख्यमंत्री को अपमानित करने में पीएचडी प्राप्त सुशील मोदी बतायें कि केन्द्र में मंत्री बनाने में बीजेपी के एक भी दलित-महादलित का नाम क्यों नहीं आया। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के बहाने सुशील मोदी ने अपनी ही पार्टी के कद्दावर भूमिहार नेताओं को निशाना बनाया है, वहीं रालोसपा के नेताओं को भी औकात बता दी है। नीतीश, लालू और सोनिया पर कटाक्ष करने वाले मोदी पहले बतायें कि बीजेपी, रालोसपा और लोजपा के गठबंधन का नेता कौन होगा। श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की वादाखिलाफी और आतंक से ग्रसित बिहार की जनता राजद, जदयू, कांग्रेस महागठबंधन की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है और मंत्रिमण्डल विस्तार के बहाने भाजपा के महादलित-पिछड़ा प्रेम की हकीकत जनता समझ गई है।  श्री यादव ने कहा कि सुशील मोदी जदयू-बीजेपी कार्यकाल में बीजेपी मंत्रियों के निजि स्टाफ की जानकारी दे ताकि उनका असली चेहरा भी जनता जाने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here