कार्यकर्ता बैठक में भाग लेने सड़क मार्ग से जमुई जाएंगे चिराग पासवान
तेवरआनलाईन, पटना
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कुछ लोग पार्टी के बारे में गलत बयानबाजी कर बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। बिहार के सभी लोग जानते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को हार्ट का बाईपास ऑपरेशन हुआ था इसलिए पारस अपने रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली गये हैं। न कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान मीटिंग के लिए बुलाये हैं। आगे चन्द्रवंषी ने कहा की विरोधी लोग जितना गलत बयानबाजी करेगें उतना हीं पार्टी और परिवार मजबूत होगा और विरोधियों को मुँह की खानी पड़ेगी। लोक जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान 14 अक्टूबर को सड़क मार्ग से जमुई जाएंगें। प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि गिद्धौर के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें इसके बाद झाझा के सरकारी अस्पताल में मरीजों से मुलाकात करेगें। 15 अक्टुबर को चिराग जमुई में कार्यकर्ता बैठक में भाग लेगें।