
पुलिस पर हमला करने वाले दो दर्जन अभियुक्तों को मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर पुलिस ने पुलिस दल पर हमला करने वाले 24 हमलावरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई की है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि खड़गपुर थाना अंतर्गत रविवार को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फसियाबाद के ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट किया जा रहा है.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी खड़गपुर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें शामपुर थाना अध्यक्ष व टेटियाबंबर अपर थानाध्यक्ष को भी शामिल किया गया .गठित विशेष टीम फसियाबाद स्थित सामुदायिक भवन पहुंची तो देखा कि काफी संख्या में पुरुष एवं महिला सामुदायिक भवन के बाहर है एवं सामुदायिक भवन को बाहर से ताला लगाकर अंदर दो व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट कर रहे हैं .स्थिति पर काबू पाते हुए बंधक बनाए गए व्यक्तियों को अपने कब्जे में लिया गया एवं उनसे बारी-बारी से नाम पता पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के फरसा निवासी कपिल देव यादव का पुत्र विक्की कुमार, खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुलुकटांड निवासी सुरेश यादव का पुत्र संजय कुमार बताया . कमरे के अंदर बंधकों से मारपीट करने वाले ने अपना नाम खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद निवासी रामस्वरूप दास के पुत्र गुलशन कुमार ,सिकंदर रविदास के पुत्र एतवारी दास बताया. वहां पर उपस्थित ग्रामीणों से घटना के कारणों के संबंध में जब पूछताछ किया गया तो पता चला कि फसियाबाद निवासी गरीब दास के पुत्र गोविंद कुमार अपने छोटे भाई अंकुश कुमार को शौचालय कराने बहियार लेकर जा रहा था तभी सामुदायिक भवन के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियार के साथ गोविंद कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा उसका मोबाइल भी छीन लिया. इसकी प्रतिक्रिया में ग्रामीणों के द्वारा विक्की कुमार और संजेश कुमार को बंधक बनाया गया .पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा उग्र भीड़ को समझने का काफी प्रयास किया गया कि बंधक बनाए गए दोनों व्यक्ति को छोड़ दिया जाए,परंतु वहां उपस्थित भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. काफी प्रयास के बाद बंधक बनाए गए वि क्की कुमार एवं संजेश कुमार को पुलिस बल के सहयोग से वहां से मुक्त कराकर थाना ले जाने के दौरान भीड़ में शामिल कुछ व्यक्ति हो हल्ला तथा हंगामा एवं पत्थर बाजी करते हुए पुलिस दल पर हमला बोल दिया .जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिस कर्मी का इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. इस घटना के संबंध में खड़गपुर थाना कांड संख्या 51/25 के मामला दर्ज कर कांड के 24 अभियुक्त क्रमशः क्रांति देवी, गुलशन कुमार,धर्मवीर कुमार, पूरन सिंह, संजय सिंह, कामदेव मांझी, तरुण कुमार ,भवेश कुमार ,चंदन कुमार ,पप्पू रविदास, एतवारी रविदास, विमल कुमार, मुकेश कुमार ,गुड्डू कुमार दास, सोनू कुमार दास ,कुंदन कुमार दास ,अजय दास, साजन कुमार रविदास ,अरुण रविदास, राजीव दास, विनय रविदास, बबीता देवी ,बिंदा देवी व गरीब रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार तकनीकी सहयोग एवं आसूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अंचल पुलिस निरीक्षक खड़गपुर, थानाध्यक्ष गंगटा,खड़गपुर, टेटिया बंबर, शामपुर थानाध्यक्ष,अपर थाना अध्यक्ष हवेली खड़गपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे.