फादर्स डे पर पिता को याद करके भावुक हुए बॉलीवुड अभिनेता मोहित मट्टू, कहा आज के दिन मैं उन्हें बहुत मिस करता हूँ
Happy Father’s Day – रविवार के दिन 19 जून 2022 को यानी आज हैप्पी फादर्स डे मनाया जा रहा है। पिता के प्यार को विशेष तौर से समर्पित हैप्पी फादर्स डे मदर्स डे की तरह हर इंसान के लिए बहुत खास होता है। चाहे वो आम इंसान हो, कोई वीआईपी हो या फिर कोई बॉलीवुड कलाकार हो हर कोई इसे अपने-अपने तरीके से पिता को समर्पित करके फादर्स डे को मानते है। हमारा भारत देश हो या विश्व का कोई और देश हो सभी समर्पित होकर हैप्पी फादर्स डे को अपने अपने तरीके से मानते है और इस दिन को अपने पिता को समर्पित करते है। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मोहित मट्टू भी फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद करके काफी भावुकहोते हुए कहते है आज मैं अपने जीवन में जो कुछ हूँ उन्ही की बदौलत हूँ। उन्होंने मुझे सभी तरह के अच्छे संस्कार दिए, अच्छी शिक्षा दी, आगे बडने के लिए हमेशा मेरा हौसला बढाया, सच में मेरी कामयाबी में सबसे बड़ा हाथ मेरे माता-पिता का है। फादर्स डे के अवसर पर पापा को याद करके भावुक होते हुए उन्होंने सभी देश वासियों और अपने फेन्स को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाये देते हुए कहा की हम अपने माता-पिता का ऋण कभी नहीं उतार सकते हमारा वजूद उन्ही की वजह से होता है इसलिए हमे अपने माता-पिता की जितनी हो सके सेवा, सत्कार करनी चाहिए।