बच्चों की परवरिश पर कार्यशाला आयोजित की
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली , 21 दिसंबर। बच्चों को किस तरह से बेहतर कल के लिए तैयार किया जाए। उनकी परवरिश कैसे की जाए और इसके लिए किन किन बातों का ध्यान रखा जाए। इस विषय दिल्ली के वजीराबाद में दिल्ली पुलिस अकादमी के परिसर में कार्यशाला आयोजित की गई। दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और मां पानवती फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में वक्ताओं ने परवरिश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी बातें रखी और बच्चों के माता पिता के सवालों के जवाब दिए मनोवैज्ञानिक और अवकाश प्राप्त शिक्षिका कुसुम श्रीवास्तव ने परवरिश से जुड़े मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जाए, वहीं आहार विशेषज्ञ सीमा रानी सिंह ने बच्चों के खान पान के तौर तरीकों पर रौशनी डाली। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और बाहर से आए कलाकारों ने परवरिश से जुड़ी कई अहम प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी रमेश कुमार चौहान ने समाज और नई पीढ़ी के लिए बेहतर परवरिश पर जोर दिया ।रमेश कुमार चौहान ने सभी अभिभावकों को ऐसे कार्यक्रमों में उत्साह के साथ शामिल होने की प्रेरणा दी। इस मौके पर एसीपी कमलेश बिष्ट ने भी दर्शकों को प्रेरित किया और मां की भूमिका को परवरिश के लिए बहुत अहम बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमर आनंद ने किया।
गौरतलब है कि मां पानवती फाउंडेशन परवरिश विषय पर जागरूकता फैलाने का काम करता है। संस्था की ओर से पंजाब के कई शहरों में भी इस विषय पर कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। राजधानी दिल्ली में संस्था का यह पहला कार्यक्रम है। संस्था के अध्यक्ष सत्य सिंधु के मुताबिक संस्था देश भर में ऐसे कार्यक्रमों की योजना पर काम कर रही है। डीपीपीएस की प्रिंसिपल प्रीति बत्रा ने कार्यक्रम में अपने स्कूल से जुड़े परवरिश के कई प्रसंग सुनाकर अभिभावकों को प्रेरित किया। प्रिंसिपल ने देश भर में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया और इसके लिए मां पानवती फाउंडेशन की पहल की सराहना की। इंडिया वॉच सेटेलाइट चैनल और आइकॉनिक पेटेंट मैगजीन कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर थे।