मुंगेर खगड़िया गंगा रेल पुल पर सड़क दुर्घटना में महरना व साहेबपुर कमाल के दो युवक गंभीर रूप से हुए जख्मी
वहीं बेहोश अवस्था में पड़े जिंदगी और मौत से जूझ रहे बबलू यादव की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर खगड़िया गंगा रेल पुल पर दो बाइक सवार युवक ब्रेकर से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी युवक को पुल पर ड्यूटी में तैनात पुलिस पिकेट के ग्रामीण पुलिस छतरी साव अपने सहयोगियों के साथ उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचाया। गंभीर रूप से जख्मी एक 35 वर्षीय युवक ने अपना नाम धरहरा थाना क्षेत्र के महरना निवासी सुभाष यादव बताया है । जबकि इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए दूसरे युवक का नाम बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी चंद्रदेव यादव के पुत्र 31 वर्षीय बबलू यादव है। बबलू यादव की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है । बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल से बबलू यादव व सुभाष यादव एक बाइक से मुंगेर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मुंगेर खगड़िया गंगा रेल पुल के पास बने पुलिस पिकेट के पास दोनों युवक बाइक के अचानक अनियंत्रित होने के कारण ब्रेकर से टकरा गया। वहां पर ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों ने इंसानियत का परिचय देते हुए ग्रामीण पुलिस छतरी साव व एक अन्य बल के सहयोग से उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर पहुंचाया। जहां जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है। वहीं बेहोश अवस्था में पड़े जिंदगी और मौत से जूझ रहे बबलू यादव की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। जख्मी युवक के परिजन के नहीं आने के कारण सदर अस्पताल मुंगेर बेहतर इलाज के लिए पटना या भागलपुर नहीं भेज पाया है । इस स्थिति में जख्मी युवक के साथ बड़ी अप्रिय घटना की संभावना जताई जा रही है।