पहला पन्ना

मुंगेर में मृत जानवर प्रकरण को लेकर सड़कों पर उतरेगी आसा पार्टी : केशरी

मुंगेर में पानी सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष पचास लाख रुपए कागजों पर हो रहा है खर्च

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स में पेयजलापूर्ति के टैंक में मृत जानवर गीदड़ ,सुअर या कुत्ता था, इसकी जांच के लिए उसके हड्डी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए।
यह बातें आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय केशरी ने बेकापुर जगदीश भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। श्री केशरी ने कहा कि गीदड़ प्रकरण पर आसा पार्टी के छानबीन पर स्थानीय लोगों का कहना है कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में गीदड़ कहां से आएगा। उनलोगों ने स्पष्ट कहा कि यहां सुअर जरुर विचरण करता है इसलिए सुअर का बच्चा गिरकर मर गया होगा। अगर वास्तव में यह सुअर का बच्चा ही था तो महापौर कुमकुम देवी का गुनाह माफी योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पच्चीस फीट गहरे टैंक में बीस फीट तक गाद-कादो और काई भरा हुआ है .
जिसमें कोई उंगली डालना भी नहीं चाहेगा. लेकिन मेयर कुमकुम देवी वही पानी शहरवासियों को पिला रही है। श्री केशरी ने कहा कि पानी सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष पचास लाख रुपए कागजों पर खर्च हो रहा है. यही कारण है कि मेयर कुमकुम देवी की बेनामी संपत्ति करोड़ों-अरबों तक पहुंच गई है. जिसकी जांच तथा विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर आसा पार्टी निगरानी विभाग में पत्राचार करेगी तथा मृत जानवर प्रकरण में आसा पार्टी जनता की अदालत के साथ-साथ कानून की अदालत में भी गुहार लगाते हुए मेयर कुमकुम देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी।
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव चन्द्रभानु चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष बंटी कुमार चंद्रवंशी, डॉ० जयकिशोर, पवन कुमार सिंह, रामबिनय मालाकार एवं अजय प्रसाद सिंह सहित अन्य थे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button