
स्टालिन का रवैया कट्टर क्षेत्रवादी, विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भड़का रहे जन भावना : प्रो.नवीन कुमार
नई दिल्ली। एनसीपी (अजीत पवार ) के मीडिया आर्डिनेटर प्रो. नवीन कुमार ने तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन के द्वारा उठाए जा रहे कदम की कड़ी आलोचना करते हुए उनके कदम को भारतीय लोकतान्त्रिक मूल्यों के विपरीत बताया है।
बकौल प्रो. नवीन कुमार “एक तरफ प्रधानमंत्री के राजकीय कार्यक्रम की अवहेलना करना, परिसीमन को लेकर अनर्गल और औचित्यहीन वक्तव्य देना और कभी हिन्दी भाषा को केंद्र सरकार द्वारा राज्य पर थोपने की बात करना हास्यप्रद है।”
बताते चलें की तमिलनाडु के सीएम इस समय गवर्नर से लगातार हो रहे टकराव को लेकर चर्चा में हैं जिसके चलते एनडीए के घटक दलों के निशाने पर वहीं इंडिया अलायंस के लिए शाबासी के पात्र बने हुए हैं। एनसीपी नेता ने साफ किया कि तमिलनाडु के सीएम के वर्तमान में उठाये जा रहे कदम मूलतः उनके कट्टर क्षेत्रवादी सोच का परिणाम है, इससे भावना भड़काकर अगले विधानसभा के चुनाव जीतना चाहते है वहीं जहां त्रिभाषाई व्यवस्था है वहाँ हिन्दी को थोपने जैसे आरोप मनगढ़ंत और व्यर्थ की बात बताया।